राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने अफसरों की खाल खींचने की धमकी दी। क्या हो गया है मेघवाल को।

#1372
image
—————————————
राजस्थान की विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि अफसरों ने उनका कहना नहीं माना तो विधानसभा में ऐसे अफसरों की खाल खींचली जाएगी। मेघवाल ने यह धमकी किसी बंद कमरे में नहीं दी और न ही मीडिया ने मेघवाल का स्टिंग किया है। मेघवाल 20 मई को अजमेर जिले के ब्यावर शहर में एक सामाजिक समारोह में भाग लेनेे आए थे। मेघवंशी समाज के समारोह में मेघवाल ने अपने भाषण में कहा कि ब्यावर के लोग लम्बे अर्से से ब्यावर को जिला बनाने की मांग कर रहे हंै। सरकार ने कुछ शहरों को जिला बनाने के लिए एक कमेटी बनाई है। समारोह में उपस्थित ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत की ओर इशारे करते हुए मेघवाल ने कहा कि आपने इस कमेटी के सामने अपनी मांग रख दी होगी। मेघवाल ने अपने बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि कमेटी में शामिल अधिकारियों को पहले ही कान में कह दूंगा कि ब्यावर जिला बनाने की सिफारिश कर दी जाए। यदि अफसरों ने मेरा कहना नहीं माना तो विधानसभा में ऐसे अफसरों की खाल खींच लूंगा। मेघवाल की इस धमकी से ब्यावर के लोग तो खुश हैं, लेकिन सवाल उठता है कि क्या विधानसभा के अध्यक्ष को ऐसा बयान देना चाहिए? इससे यह प्रतीत होता है कि मेघवाल अन्य मामलों में भी अफसरों को धमकाते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेघवाल विधानसभा का काम काज किस प्रकार से कर रहे होंगे। असल में मेघवाल इस तरह के बयान देने के आदी रहे हैं। ये वो ही मेघवाल है जिन्होंने वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री के पहले कार्यकाल में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। तब मेघवाल ने वसुंधरा सरकार के खिलाफ भाजपा के हाईकमान को एक ज्ञापन दिया था,लेेकिन इस बार वसुंधरा राजे और मेघवाल के बीच ऐसी पटरी बैठी है कि मेघवाल को विधानसभा के अध्यक्ष का महत्त्वपूर्ण पद दे दिया। मेघवाल ने पिछले दिनों एससी एसटी के लोगों को लेकर भी एक बेतुका बयान दिया था। देखना है कि मेघवाल का ताजा बयान सरकार के लिए कितनी मुसीबत खड़ी करता है।

नोट- फोटोज मेरे www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (22-05-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...