आखिर आईएएस नीरज के.पवन और आरएएस अनिल अग्रवाल गिरफ्तार हो ही गए।

#1401
आखिर आईएएस नीरज के.पवन और आरएएस अनिल अग्रवाल गिरफ्तार हो ही गए।
————————————-
30 मई को आखिरकार एसीबी ने राजस्थान के आईएएस नीरज के.पवन और आरएएस अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार कर ही लिया। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) में हुए करोड़ों के घोटाले में यह दोनों अधिकारी पिछले एक पखवाड़े से गिरफ्तारी से बच रहे थे। 30 मई को जैसे ही एफएसएल से दस्तावेजों को प्रमाणित माना गया वैसे ही ही दोनों की गिरफ्तारी हो गई। राजस्थान की आईएएस लॉबी में पवन को एक ईमानदार अधिकारी माना जाता है। लेकिन अब पता चल रहा है कि भेड़ पर ऊन कोई नहीं छोड़ता है। पवन ने भी एनएचएम की बहती गंगा में हाथ ही नहीं धोए बल्कि बार-बार डुबकी भी लगाई। मजे की बात तो यह है कि भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाने के बाद भी स्वयं को ईमानदार बताते रहे हैं। समझ में नहीं आता कि करोड़ों रुपए डकारने के बाद भी आईएएस अफसर अपने को किस मुंह से ईमानदार बताते हैं। लोगों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले आईएएस खुद अनैतिक कार्यों में लिप्त रहते हैं। राजस्थान की एसीबी को इस बात की शाबासी मिलनी चाहिए कि उसने नीरज के.पवन जैसे आईएएस को भी गिरफ्तार कर लिया है।
(एस.पी. मित्तल) (30-05-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...