तो रोजाना 18 घंटे काम कर रहे है नरेन्द्र मोदी। रात को जयपुर एयरपोर्ट पर मोदी का जहाज अचानक उतरा।

#1399
तो रोजाना 18 घंटे काम कर रहे है नरेन्द्र मोदी।
रात को जयपुर एयरपोर्ट पर मोदी का जहाज अचानक उतरा।
————————————–
गत लोकसभा चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी ने सभाओं में कहा था कि प्रधानमंत्री बनने के बाद काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कोई यदि 15 घंटे काम करेगा तो मैं रोजाना 18 घंटे काम करूंगा। मोदी शायद अपने इस बयान पर अमल भी कर रहे है। 29 मई की रात को मोदी को अचानक जयपुर एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। मोदी कर्नाटक से दिल्ली की जा रहे थे कि तभी दिल्ली का मौसम खराब हो गया। ऐसे में मोदी के जहाज को जयपुर के एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। मोदी का जहाज रात 9 बजकर 50 मिनट पर जयपुर उतरा और 11 बजकर 23 मिनट पर रवाना हुआ। जानकारी के मुताबिक मोदी का जहाज रात 12 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। स्वाभाविक है कि 7 रेसकोर्स (पीएम आवास) तक पहुंचने में मोदी को रात एक तो बज ही गई होगी। कहा जाता है कि मोदी अपनी दिनचर्या प्रात: 5 बजे से शुरू कर देते हैं, इसलिए यह माना जा रहा है कि मोदी रोजाना 18 घंटे काम कर रहे है। हो सकता है कि 29 मई को मौसम खराब होने की वजह से मोदी प्रधानमंत्री आवास पहुंचने में लेट हो गए, लेकिन मोदी का कार्यक्रम देखा जाए तो भी तय कार्यक्रम के मुताबिक मोदी को 29 मई की रात को 8 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के एयरपोर्ट पर पहुंचना था। यानि सामान्य परिस्थितियों में भी मोदी देर रात तक कामकाज करते हैं। चूंकि और राजनेताओं की तरह मोदी को लेट नाइट पार्टियों का शौक नहीं है इसलिए यह कहा जा सकता है कि मोदी सरकारी काम काज ही निपटाते होंगे। 29 मई की रात को जब जयपुर हवाई अड्डे पर राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने मुलाकात की तो शिष्टाचारवश कहा ही होगा कि रात जयपुर में ही बिताई जाए, लेकिन राजे के इस आग्रह को मोदी ने विनम्रता के साथ नहीं स्वीकारा और दिल्ली जाने का ही निर्णय लिया।
(एस.पी. मित्तल) (30-05-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...