जूते पहनकर पुलिस ने किया भूमि पूजन। पुलिस बड़ी या देवता।

#1471
image
———————————–
16 जून को अजमेर में नारेली बाईपास स्थित जीआरपी लाईन में अन्वेषण भवन के शिलान्यास में राजस्थान के डीजीपी मनोज भट्ट, रेंज की आईजी मालिनी अग्रवाल, जीआरपी के एसपी ओमप्रकाश आदि पुलिस अधिकारियों ने जूते पहनकर ही भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के समय पुरोहित देवताओं का आव्हान कर रहे थे तब पुलिस के अधिकारी जूते पहनकर ही धार्मिक रस्में निभा रहे थे। भारतीय संस्कृति में जब धार्मिक आयोजन होते हैं तो संबंधित व्यक्ति नंगे पैर ही उपस्थित होकर धार्मिक कार्य सम्पन्न करते हैं, लेकिन राजस्थान के पुलिस अधिकारी स्वयं को देवताओं से भी बड़ा समझते हैं, इसीलिए धार्मिक आयोजनों में पहने रहते हैं। ऐसे में पुलिस का अन्वेषण भवन किस तरह बनेगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइड www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (17-06-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...