अजमेर के त्रिपाठी बने सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक।

#1508
image
—————————————-
अजमेर के निवासी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी राजस्थान के सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक बन गए हैं। त्रिपाठी इस विभाग के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हंै। नानगकराम बिलूनिया की सेवानिवृत्ति के बाद त्रिपाठी ने एक जुलाई को विधिवत रूप से जयपुर स्थित निदेशालय में कामकाज शुरू कर दिया है। इसे त्रिपाठी की कार्यकुशलता ही कहा जाएगा कि वर्ष 1984 में त्रिपाठी सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर चयनित हुए और आज अतिरिक्त निदेशक बन गए हैं। यह भी त्रिपाठी की कार्यकुशलता ही है कि त्रिपाठी ने पहली नियुक्ति पाली के सूचना केन्द्र में ली थी और वर्ष 1984 से 2008 तक पाली में ही कार्यरत रहे। त्रिपाठी पाली में ही सहायक निदेशक के पद तक पदोनुत हुए। इसके बाद त्रिपाठी जयपुर में विधानसभा, जलदाय विभाग तथा सीएमओ में नियुक्त रहे। वर्तमान में ग्रामीण विकास से पदोन्नत होकर त्रिपाठी निदेशालय में आए हैं। उल्लेखनीय है कि त्रिपाठी के बड़े भाई प्यारे मोहन त्रिपाठी 30 दिसम्बर को इसी विभाग से संयुक्त निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और वर्तमान में वे राजस्थान लोक सेवा आयोग में मीडिया सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।

(एस.पी. मित्तल) (01-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...