लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को देनी पड़ी केन्द्रीय मंत्री सी.आर.चौधरी को नसीहत।

#1620
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को देनी पड़ी केन्द्रीय मंत्री सी.आर.चौधरी को नसीहत।
——————————————-
2 अगस्त को लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान नागौर के संसाद और केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री सी.आर.चौधरी को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नसीहत दी। चौधरी पहली बार सांसद बनने के साथ मंत्री भी बने हैं। हुआ यंू कि जब सांसदगण देश के उपभोक्ताओं के हितों को लेकर सवाल कर रहे थे, तब चौधरी ने सरकार की ओर से सांसदों से कहा कि वे सवाल पूछने के साथ-साथ अपने सुझाव भी दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। मंत्री के इस जवाब पर सांसद नराजगी जताते, इससे पहले ही मामले में दखल देते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सी.आर.चौधरी को नसीहत देते हुए कहा कि प्रश्नकाल में तो सवाल ही पूछे जाएंगे। महाजन ने जिस अंदाज में अपनी बात कही उससे जाहिर था कि वे सरकार के मंत्री से जवाब से संतुष्ट नहीं थीं। लोकसभा अध्यक्ष के रुख को देखते हुए बाद में सभी प्रश्नों के जवाब केबीनेट मंत्री रामविलास पासवान ने दिए। सब जानते हैं कि चौधरी ने लोकसभा का चुनाव राजस्थान के नागौर जिले से लड़ा। अभी हाल ही में अजमेर के सांसद सांवरलाल जाट को हटाकर सी.आर.चौधरी को राज्यमंत्री बनाया गया है।

(एस.पी. मित्तल) (02-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...