सार्थक और प्रभावी है दैनिक भास्कर का एक पेड़ एक जिन्दगी अभियान। रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वृक्षारोपण का कार्यक्रम।

#1624
image image image
——————————————-
3 अगस्त को दैनिक भास्कर की ओर से अजमेर के कोटड़ा स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में अजमेर के डीआरएम पुनीत चावला, बास्केटबॉल अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे विनीत लोहिया तथा मैं अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इसमें कोई दो राय नहीं कि दैनिक भास्कर ने बरसात के मौसम में एक पेड़ एक जिन्दगी अभियान चला कर जो पेड़ लगाने का जो काम किया है, वह प्रभावी और सार्थक है। भास्कर के डिप्टी चीफ एडिटर और इस अभियान के सूत्रधार प्रताप सनकत ने बताया कि अभियान में पेड़ की संख्या की बजाए, पेड़ के रख रखाव पर जोर दिया जा रहा है। भास्कर उन्हीं परिसरों में पेड़ लगाने का काम कर रहा है, जहां लगने के बाद पेड़ का रख रखाव हो सके। भास्कर का यह अभियान आगामी 31 अगस्त तक लगातार चलेगा। जो भी संस्था पेड़ लगाने की इच्छुक हंै, वह प्रताप सनकत के मोबाइल नम्बर 9983989111 पर सम्पर्क कर सकती है। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य मालिनी मलिक ने कहा कि तीन बीघा में फैले परिसर में तीन सौ से भी ज्यादा पेड़ लगाए जा रहे हैं। भास्कर में उनके स्कूल का चयन किया। इसके लिए स्कूल प्रबंधन आभारी है। आज जो भी पेड़ लगाए गए हैं, उन सबका रख रखाव सुनिश्चित किया गया है। स्कूल में पढऩे वाले 18 सौ विद्यार्थियों के घरों और आसपास के क्षेत्रों में भी पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया गया है। डीआरएम पुनीत चावला ने कहा कि पर्यावरण को बचाने का एक मात्र उपाय पेड़ लगाना ही है। यदि पर्यावरण नहीं बचा तो आने वाले समय में सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। इस मौके पर मेरा कहना रहा कि भास्कर ने एक पेड़ एक जिन्दगी का नारा वर्तमान परिस्थितियों में सही रखा है। वाकई एक पेड़ एक व्यक्ति को जिन्दगी दे सकता है। अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। स्कूल की परंपरा के अनुरूप अतिथियों को स्मृति चिह्न के साथ-साथ पेड़ भी भेंट किए गए।

(एस.पी. मित्तल) (03-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...