अजमेर के आना सागर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन को रोकने के लिए अदालत में वाद दायर

#1642
अजमेर के आना सागर के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन को रोकने के लिए अदालत में वाद दायर
अजमेर के ऐतिहासिक आनासागर के किनारे बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के उद्घाटन समारोह पर रोक लगाने के लिए भंवर चौधरी, दिनेश गौड और लता राठी की ओर से सिविल न्यायाधीश उत्तर की अदलात में एक वाद दायर किया गया है। वाद में वकील विवेक पाराशर और विकास अग्रवाल ने अदालत को बताया कि आना सागर के सम्पूर्ण भराव क्षेत्र को नो कंस्ट्रेक्शन जोन घोषित कर रखा है। आना सागर के आसपास कोई निर्माण न हो, इसको लेकर हाईकोर्ट ने भी सख्त आदेश दे रखे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आनासागर के भराव क्षेत्र में ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विशाल निर्माण किया गया है। आज भी इस प्लांट के चारों तरफ पानी भरा हुआ है। जिला प्रशासन अब इस ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री से करवाना चाहता है। यदि इस प्लांट का उद्घाटन होता है तो यह हाईकोर्ट की अवमानना होगी। वाद में प्लांट परिसर में कोई निर्माण कार्य नहीं करने और उद्घाटन समारोह पर रोक लगाने की प्रार्थना की गई है। वाद में अजमेर के कलेक्टर, एडीए और नगर निगम के आयुक्त तथा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को प्रतिवादी बनाया गया है। इस मामले में 9 अगस्त को अदालत में सुनवाई होनी है।

(एस.पी. मित्तल) (08-08-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...