शाहरुख खान मुसलमान हैं, इसलिए अमरीका ने भी माफी मांग ली। जांच के लिए रोका था लॉस एंजीलिस हवाई अड्डे पर।

#1653
image
——————————————–
भारत के फिल्म स्टार शाहरुख खान 11 अगस्त को जब अमरीका के लॉस एंजीलिस हवाई अड्डे पर पहुंचे तो सुरक्षा अधिकारियों ने उनकी और उनके सामान की जांच की। इस जांच से कुछ देर शाहरुख खान को हवाई अड्डे पर ही रुकना पड़ा। अमरीका की इस जांच पर शाहरुख खान ने ऐतराज जताया तो भारत में नियुक्त अमरीका के राजदूत ने माफी मांग ली। हालांकि अमरीका के विदेश मंत्रालय की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि जो जांच शाहरुख खान की हुई वैसी जांच अमरीका के राजनायिकों की भी होती है। भारत के कुछ न्यूज चैनल वाले अब आरोप लगा रहे हैं कि मुसलमान होने की वजह से शाहरुख खान को जांच से गुजरना पड़ा। इस आरोप में कितना दम है यह तो अमरीका ही बता सकता है, लेकिन इतना जरूर है कि शाहरुख खान मुसलमान हैं, इसलिए अमरीका ने भी माफी मांग ली। न जाने कितने गैर मुसलमान भारतीयों को इसी तरह की जांच से गुजरना होता है। लेकिन अमरीका ने कभी भी माफी नहीं मांगी। अमरीका के हवाई अड्डे पर विदेशों से आने वाले नागरिकों की जांच गंभीरता के साथ होती है। ऐसा अमरीका अपने देश की सुरक्षा के लिए करता है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में शाहरुख की जांच का मुद्दा भी भारत में उछले, लेकिन ये वहीं शाहरुख खान है, जिन्होंने भारत में असहिष्णुता होने की बात कही थी। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के साथ रिलायंस उद्योग की मालिक नीता अंबानी भी थी, लेकिन अमरीकी अधिकारियों ने नीता अंबानी के बारे में वैसी जांच नहीं की, जिससे शाहरुख खान को गुजरना पड़ा। शाहरुख खान की नाराजगी की एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है।
आखिर बार-बार क्यों जाते हैं अमरीका-रजा मुराद
शाहरुख खान को अमरीका के हवाई अड्डे पर रोके जाने के संबंध में सुप्रद्धि फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने सवाल रखा है कि आखिर शाहरुखान बार-बार अमरीका क्यों जाते हैं? उन्होंने कहा कि शाहरुख के साथ इस तरह का व्यवहार पहले भी अमरीका में हो चुका है। शाहरुख जब ये मानते हैं कि उन्हें अमरीका में अपमानित किया जाता है तो फिर वे अमरीका ही क्यों जाते हैं?
(एस.पी. मित्तल) (12-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...