तो सीएम वसुंधरा राजे ने खुश कर दिया टीम अजमेर को। कलेक्टर, मेयर और हेड़ा हो गए गद्गद्।

#1658
image image
——————————————–
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए दो दिन के प्रवास पर अजमेर में हैं। पहले दिन 14 अगस्त को सीएम ने उस टीम अजमेर को खुश कर दिया जो पिछले एक माह से समारोह की तैयारी में जुटी हुई थी। सीएम ने कहा कि पहले अजमेर कैसा था, इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगी, लेकिन आज अजमेर साफ-सुथरा और सुंदर दिख रहा है। इसके लिए राजे ने मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा और जिला कलेक्टर गौरव गोयल को शाबाशी दी। पिछले कई दिनों से यही टीम शहर में विकास कार्य में जुटी हुई थी। हेड़ा ने जहां पुष्कर घाटी में बने महाराणा प्रताप स्मारक का सौंदर्यीकरण किया, वहीं मेयर गहलोत ने कलेक्टर के साथ स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाकर शहर के कुछ क्षेत्र का शानदार विकास किया। इसे कलेक्टर की कार्यकुशलता ही कहा जाएगा कि निगम और प्राधिकरण में तालमेल कर कार्य करवाए। कलेक्टर ने सीएम राजे के समक्ष भी मेयर और हेड़ा के सहयोग की प्रशंसा की। कलेक्टर की सकारात्मक पहल से ही मेयर गहलोत को भी सीएम राजे के निकट आने का सुनहरा अवसर मिला।
लखावत की भी प्रशंसा:
राजे ने राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत के काम काज की भी प्रशंसा की। राजे ने कहा कि ऐतिहासिक बूढ़ा पुष्कर में बरसात के दौरान जो चार फीट पानी आया है, उसके पीछे लखावत की मेहनत रही है। उन्होंने कहा कि अब यह सरोवर पर्यटन की दृष्टि से विकसित होना चाहिए।

(एस.पी. मित्तल) (14-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...