आखिर क्यों जरूरत पड़ रही है तिरंगा यात्रा की? क्या देशभक्ति के जज्बे में कमी है?

#1676
image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर देशभर में 20 और 21 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। अनेक स्थानों पर केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यात्रा में पहुंच कर देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं। इसी सिलसिले में 20 अगस्त को अजमेर में भी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने बजरंगगढ़ चौराहे पर बने विजय स्तम्भ पर यात्रा को संबोधित किया। यादव का कहना रहा कि हर नागरिक को देशभक्ति दिखानी चाहिए। यादव ने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पाकिस्तान को करार जवाब दिया है। चाहे पाक अधिकृत कश्मीर को खाली करने का मुद्दा हो या फिर ब्लूचिस्तान में पाक सेना के अत्याचार का मामला। मोदी ने साफ कर दिया है कि अब हमारे कश्मीर पर पाकिस्तान का कोई दबाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि मोदी ने हाल ही दिनों मों पाकिस्तान पर कई बार हमले किए हैं। ऐसे माहौल में भाजपा की तिरंगा यात्रा राजनैतिक दृष्टि से मायने रखती है। यदि देश के अन्दर भी देशभक्ति का माहौल प्रदर्शित होता रहे तो अन्र्तराष्ट्रीय मंच पर मोदी पाकिस्तान से मुकाबला कर सकते हैं लेकिन वहीं यह सवाल भी उठता है कि क्या भारत में देशभक्ति के जज्बे में कोई कमी है? हर व्यक्ति को देशभक्त होना ही चाहिए, इसका पाठ पढ़ाने की क्या जरूरत है। क्या भारत में ऐसे लोग ही हैं जो देशभक्त नहीं हैं? हम सब देखते हैं कि कश्मीर में आए दिन आतंकी संगठन आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहरते हैं। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात और क्या हो सकती है कि पिछले 42 दिनों से कश्मीर घाटी में कफ्र्यू लगा हुआ है। कफ्र्यू के दौरान भी सुरक्षा बलों पर हमले हो रहे हैं।
(एस.पी. मित्तल) (20-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...