ख्वाजा साहब की दरगाह के मुख्य द्वार से जायरीन का प्रवेश रोका। खादिम पुलिस आमने-सामने। हालात नाजुक बने

#1771
img_5919
======================
23 सितम्बर को पुलिस के साथ जो विवाद हुआ उसके विरोध में 24 सितम्बर को अजमेर स्थित विश्व विख्यात ख्वाजा साहब की दरगाह के मुख्य द्वार (निजाम गेट) से जायरीन का प्रवेश बंद कर दिया गया। बड़ी संख्या में दरगाह के खादिम मुख्य द्वार के बाहर जमीन और सीढिय़ों पर धरना देकर बैठ गए। किसी भी जायरीन को इस द्वार से प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसे में बाहर से आने वाले सैकड़ों जायरीन दरगाह के वैकल्पिक गेट लंगर खाना, सिरकी गेट, बाबूल शरीफ, झालरा आदि से जियारत के लिए प्रवेश पा सके। 24 सितम्बर को दिन भर जिस तरीके से सैकड़ों खादिमों दरगाह के बाहर धरना प्रदर्शन किया, उससे दरगाह क्षेत्र के हालात नाजुक रहे। दरगाह में छोटी सी भी वारदात होने पर हालात बिगड़ जाते हैं। ऐसे में दरगाह के बाहर धरना प्रदर्शन होने से जिला और पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर भी फूले रहे। खादिम समुदाय की मांग है कि उनके एक सदस्य नसीम के खिलाफ पुलिस ने जो कार्यवाही की है, उसे रद्द किया जाए। साथ ही उन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए, जिन्होंने दरगाह के पुलिस स्टेशन पर नसीम के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके विपरीत पुलिस का कहना है कि 23 सितम्बर को जब महिला कास्टेबल विमला अपनी साथी कांस्टेबल के साथ दरगाह के अंदर ड्यूटी दे रही थी, तब खादिम नसीम ने मारपीट की। पुलिस ने महिला कांस्टेबल की लिखित शिकायत पर खादिम के खिलाफ कार्यवाही की है।
आश्वासन के बाद खत्म किया धरना:
खादिमों की संस्था अंजुमन सैय्यद जादगन के अध्यक्ष मोईन सरकार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने के बाद शाम को खादिमों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। भले ही शाम को धरना समाप्त हो गया, लेकिन इससे दिन भर दरगाह क्षेत्र के हालात नाजुक बने रहे। अनेक खादिम अभी भी पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हुए हैं। नाराज खादिमों का कहना है कि जब आश्वासन से ही धरना समाप्त कर दिया गया तो फिर धरना देना ही नहीं चाहिए था। ऐसा आश्वासन तो पुलिस के अधिकारी सुबह से ही दे रहे थे।
खादिम को जेल भेजा:
शाम को आरोपी खादिम नसीम को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए।

(एस.पी. मित्तल) (24-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger/ spmittal.blogpost.in

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...