दिल्ली में दीवान आबेदीन ने सूफीवाद की दुहाई दी तो इधर ख्वाजा की दरगाह में कव्वाली को गैर मुस्लिम बताया।

#1784
img_5982 img_5981
=======================
27 सितम्बर को एक ही समय मुस्लिम धर्म और उससे जुड़ी परम्पराओं के दो चेहरे देखने को मिले। अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान और सज्जादानशीन सैयद जैनुल आबेदीन के नेतृत्व में देश की विभिन्न दरगाहों के धर्म गुरुओं ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में पाकिस्तान के आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए दरगाहों के धर्म गुरुओं ने सूफीवाद की सख्त जरूरत बताई। धर्मगुरु गृहमंत्री को जब सूफीवाद की दुहाई दे रहे थे तभी अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में ही अनेक मुस्लिम जायरीन ने कव्वाली बंद करने और जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा नहीं बांधने के लिए हंगामा किया। पश्चिम बंगाल से आए इन जायरीन का कहना था कि दरगाह की ऐसी परम्पराएं गैर मुस्लिम हैं। चूंकि 27 बसों में भर कर जायरीन आए थे इसलिए एक बार तो दरगाह के अंदर के हालात बिगड़ गए। आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस को बुलाना पड़ा। दरगाह से जुड़े खादिम समुदाय का कहना रहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह में ऐसी परम्पराएं 800 सालों से चली आ रही हैं। मजार शरीफ के सामने बैठकर कव्वाल कलाम पेश करते रहते हैं। इतना ही नहीं दरगाह की देग में जो सवा सौ मन चावल का तबर्रूक तैयार होता है उसमें न तो प्याज और न मांस मिलाया जाता है। इसलिए हमारी इन धार्मिक परम्पराओं को कोई नहीं रोक सकता है। पुलिस बल के आने के बाद ही कव्वालियों का विरोध करने वालों को नियंत्रित किया जा सका। पुलिस के आने से पहले एक बार तो कव्वालियां बंद करवा दी गई है। एक और जहां दरगाह के अंदर पश्चिम बंगाल के सैकड़ों जायरीन ने कव्वालियों को गैर मुस्लिम बताया, वहीं दिल्ली में दीवान आबेदीन और अन्य धर्म गुरुओं ने गृहमंत्री से कहा कि आतंकवाद का मुकाबला सूफीवाद से ही किया जा सकता है। आबेदीन ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद दुनिया भर में मुसलमानों की छवि बिगाड़ रहा है। दीवान ने सरकार को भरोसा दिलाया कि यदि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही होती है तो भारत का मुसलमान सरकार के साथ खड़ा होगा। गृहमंत्री ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के विचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में जिस तरह से कट्टरता फैलाई जा रही है उसे रोकने के लिए सूफी धर्मगुरुओं को आगे आना चाहिए।

(एस.पी. मित्तल) (27-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...