मेयर चुनाव में लॉटरी की पर्ची एक ही बार निकाली। अदालत में निर्वाचन अधिकारी हरफूल सिंह यादव ने कहा।

#1925
मेयर चुनाव में लॉटरी की पर्ची एक ही बार निकाली। अदालत में निर्वाचन अधिकारी हरफूल सिंह यादव ने कहा।
=======================
अजमेर के बहुचर्चित नगर निगम के मेयर चुनाव प्रकरण की सुनवाई 5 नवम्बर को एडीजे संख्या-1 जयप्रकाश शर्मा की अदालत में हुई। सुनवाई के दौरान तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी हरफूल सिंह यादव ने पराजित उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह शेखावत के वकील के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि चुनाव की लॉटरी की पर्ची एक बार ही निकाली गई थी। यह पर्ची धर्मेन्द्र गहलोत के नाम की थी, इसलिए गहलोत को ही विजय घोषित किया गया। यह बात सही नहीं है कि लॉटरी की पर्ची दो बार निकाली गई। यादव ने कहा कि जब दोनों उम्मीदवार को 30-30 मत प्राप्त हुए तो लॉटरी की निर्धारित प्रक्रिया से पर्ची निकालकर परिणाम घोषित किया गया। यादव ने माना कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, जिला कलेक्टर आरूषि मलिक, एसडीओ हीरालाल मीणा, प्रियंका जोधावत आदि अधिकारी भी उपस्थित थे। चुनाव की प्रक्रिया दोनों उम्मीदवार की मौजूदगी में पूरी की गई। संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। यादव ने कहा कि कही भी नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया। अब इस मामले में आगामी 9 नवम्बर को सुनवाई होगी। इस दिन मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के बयान होने हैं। मालूम हो कि हाईकोर्ट के निर्देशों पर जल्द सुनवाई हो रही है। पराजित उम्मीदवार शेखावत ने चुनाव परिणाम को अदालत में चुनौती दी है।
(एस.पी.मित्तल) (05-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
=============================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...