पैसे वालों के लिए कानून ठेंगे पर। अजमेर के मेरवाड़ा स्टेट (भागचंद की कोठी) समारोह स्थल के वाहन सड़क पर खड़े होने से आम लोग परेशान।

#1930
img_6526 img_6527 img_6524 img_6525
======================
6 नवंबर को अजमेर के सुभाष बाग के निकट मेरवाड़ा स्टेट (भागचंद की कोठी) के समारोह स्थल के वाहन सड़क पर खड़े होने की वजह से कई बार जाम की स्थिति हो गई। ऐसी स्थिति अक्सर होती है, लेकिन इस समारोह स्थल पर पैसे वालों के शादी-ब्याह होते हंै इसलिए कानून ठेंगे पर रहता है। छह नवंबर को भी कारों के साथ-साथ ट्रक, जनरेटर आदि सड़क पर खड़े किए, लेकिन यातायात पुलिस के किसी भी सिपाही अथवा अधिकारी ने इन्हें हटाने का प्रयास नहीं किया। जबकि सब जानते हैं कि इस मार्ग पर जब कोई जायरीन अपना वाहन अज्ञानतावश खड़ा कर देता है तो ट्रैफिक पुलिस वाले वाहन को जब्त कर लेते हैं, लेकिन इसे पैसे का प्रभाव ही कहा जाएगा कि मेरवाड़ा स्टेट (भागचंद की कोठी) समारोह स्थल के प्रबंधकों के खिलाफ आज तक भी अजमेर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। हालत इतने खराब हैं कि इस समारोह स्थल के अंदर पार्किंग का पर्याप्त स्थान नहीं है इसलिए समारोह स्थल के मालिक धड़ल्ले से अपने कर्मचारियों के जरिए वाहनों को आम रास्ते पर खड़े करते हैं। साफ जाहिर है कि समारोह स्थल के मालिकों की सांठ-गांठ अजमेर पुलिस से है। कई बार तो आम रास्ते पर हाथी, घोड़े आदि भी खड़े कर दिए जाते हैं।
(एस.पी.मित्तल) (06-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...