क्या डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद पर कोई अंकुश लगा पाएंगे? चुनाव प्रसार के दौरान तो किया था वायदा।

#1938
img_6561
========================
9 नवम्बर को रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प अमरीका के 45वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। अमरीका में चाहे डेमोक्रेट अथवा रिपब्लिकन पार्टी का राष्ट्रपति बने, लेकिन विदेश नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है। हर राजनीतिक दल का राष्ट्रपति अमरीका के हितों का ही ख्याल रखता है। पिछले दिनों चुनाव प्रसार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद खासकर मुस्लिम देशों में बढ़ रहे आतंकवाद पर सख्त रुख रखा। आतंकवाद को मुसलमानों से जोडऩे को लेकर ट्रंप की आलोचना भी हुई। तब यह माना गया कि यदि ट्रंप हारते हैं तो एक कारण उनका यह बयान भी होगा। अब चूंकि ट्रंप जीत गए हैं, इसलिए सवाल उठता है कि क्या पााकिस्तान में बढ़ते आतंकवाद पर अमरीका कोई अंकुश लगा पाएगा? यदि अपने वायदे के मुताबिक ट्रंप पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही करते हैं तो इसका सीधा फायदा भारत को होगा। आज पाकिस्तान के आतंकवाद की वजह से भारत ही सबसे ज्यादा परेशान हैं। हालांकि निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में अमरीका की सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को मारा था, लेकिन इसके बाद भी अमरीका की नीतियां भारत के मुकाबले पाकिस्तान के समर्थन में थी। अमरीका पाकिस्तान को न केवल आर्थिक सहायता करता है, बल्कि बड़ी मात्रा में हथियार भी देता है। अब देखना है कि ट्रंप राष्ट्रपति बनकर पाकिस्तान को लेकर क्या रुख अपनाते हैं। जहां तक भारत के साथ संबंधों का सवाल है तो अमरीका के लिए भारत एक बड़ा बाजार है, इसलिए हर राष्ट्रपति भारत के साथ संबंध अच्छे ही रखेगा।
(एस.पी.मित्तल) (09-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
==============================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...