नरेन्द्र मोदी के हथौड़े से सदमे में नेता और अफसर। आयकर विभाग अब ध्यान रखे इनके बैंक खातों पर।

#1939
img_6562
=======================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 100 रुपए के नोट बंद कर जो हथौड़ा चलाया है, उससे नेता और अधिकारी सदमे में हैं। असल में बिना किसी दुकान और समान के ही नेता और अफसर माला माल होते रहे। ऐसे कई नेता और अफसर होंगे, जिनके घरों में 500 और 1000 रुपए के नोट अटैची में ही नहीं, लोहे के बड़े-बड़े बक्सों में भरे होंगे। जिन नेताओं और अफसरों ने एक से अधिक घर बसा रखे हैं, उन्होंने ने महिला मित्रों के घरों में भी बक्से रखे हुए हैं। इतना ही नहीं इस जमात के व्यक्तियों ने बैंक के लॉकरों में भी नोट ही भर रखे हैं। अब ऐसे नेता और अफसरों के सामने नोटों को बदलवाने की चुनौती होगी। जो व्यक्ति जोड़ तोड़ कर नोट बदलवाने में सफल हो गया, उसे बाद में इलैक्ट्रॉनिक चिप लगे नोट से परेशानी हो सकती है। चिप बता देगी कि नोट किस नेता और अफसर की जेब में रखा है। इसका सबसे बड़ा फायदा भ्रष्ट अफसरों को पकडऩे वाली एजेंसी सीबीआई, एसीबी आदि को होगा। जब रिश्वत के नोट में चिप लगी होगी तो फिर रंग लगाने अथवा और कोई सबूत जुटाने की आवश्यकता नहीं होगी। कई बार आम व्यक्ति को इस बात की पीड़ा होती थी कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर नेताओं और अफसरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नहीं होती, लेकिन नरेन्द्र मोदी ने हथौड़े के एक ही वार से नेताओं और अफसरों को लहूलुहान कर दिया है। अब आयकर विभाग को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि नेता और अफसर अपने और रिश्तेदार के बैंक खातों में कितने नोट जमा करवाते हैं।

(एस.पी.मित्तल) (09-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
==============================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...