तो ख्वाजा साहब की दरगाह में देग पर भी बदले गए नोट। 8 हजार की एवज में 4 हजार का भुगतान। वीडियो के वायरल होने से खलबली।

#2047


=======================
जो लोग अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के लिए आए हैं, उन्हें पता है कि दरगाह परिसर में दो देग भी है। इन देगों में रात के समय चावल आदि के तौर पर तबर्रुक (प्रसाद) बनता है जबकि दिन में इन देगों में जायरीन अपनी अकीदत और आर्थिक स्थिति के अनुरूप धनराशि एवं अन्य सामग्री डालते हैं। एक तरह से देग में डाली गई राशि का अपना धार्मिक महत्व होता है, लेकिन इसे अफसोसजनक ही कहा जाएगा कि देग के नजराने पर निगरानी रखने वालों ने ही नोटबंदी की घोषणा के बाद पुराने नोट लेकर मान्य नोटों का भुगतान किया। ऑन न्यूज 18 नामक न्यूज चैनल की एक महिला रिपोर्टर ने देग पर हो रहे गड़बड़झाले का स्टिंग किया है। स्टिंग का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ है कि दरगाह स्थित बड़ी देग पर एक व्यक्ति 8 हजार रुपए के पुराने नोट लेकर मान्य 100 रुपए वाले 4 हजार रुपए लौटा रहा है। वीडियो में दरगाह से जुड़े व्यक्तियों के चेहरे और नाम भी उजागर हुए हैं। जब रिपोर्टर महिला डर की आशंका बताती है तो युवक दिलेरी से कहता है कि यहां कोई कुछ नहीं कर सकता, तुम्हारे पास जितने भी पुराने नोट है, उन सबको मान्य नोट में बदला जा सकता है। वीडियो को देखने से प्रतीत होता है कि दरगाह के देग पर बड़े पैमाने पर नोटों की अदला-बदली हुई है। यह वीडियो मेरे फेसबुक, वेबसाइट, एप, ब्लॉग आदि पर भी देखा जा सकता है।
ठेके पर है देग का नजराना
ख्वाजा साहब की दरगाह की जिस देग पर नोटों की अदला-बदली उजागर हुई है। उस देग में आने वाले नजराने को दरगाह के खादिमों की संस्थाओं के द्वारा प्रतिवर्ष ठेके पर दिया जाता है। संबंधित ठेकेदार एक निर्धारित राशि संस्था में जमा करवाता है और फिर निश्चित अवधि में जितना भी नजराना प्राप्त होता है, उस पर ठेकेदार का ही हक होता है। ठेका नीलामी के द्वारा दिया जाता है। यदि किसी खादिम का मेहमान देग में नजराना डालता है तो उसको लेकर भी अनेक परंपराए हंै। यही वजह रही है कि चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में खादिम और देग के ठेकेदार की भूमिका भी सामने आई है।
(एस.पी.मित्तल) (13-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...