नरेन्द्र मोदी के वायदे पर अब सीएम राजे और राजस्थान के ट्रांसपोर्ट मंत्री यूनुस खान को खरा उतरना है। नोटबंदी से परेशान हैं ट्रक मालिक।

#2055
img_6983
=======================
8 नवम्बर को पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब 500 और 1000 के नोट बंद करने की घोषणा की थी, तब यह भी कहा था कि इससे से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार भी खत्म हो जाएगा। चूंकि राजस्थान में मोदी की पार्टी भाजपा की सरकार है, इसलिए सीएम वसुंधरा राजे और ट्रांसपोर्ट मंत्री यूनुस खान को मोदी के वायदे पर खरा उतरना चाहिए। सब जानते हैं कि सड़कों पर ओवरलोड ट्रक चलते हैं। 28 और 32 टन क्षमता वाले ट्रकों में 60 से 70 टन तक माल भरा जाता है। नियमों के मुताबिक सड़कों पर ओवरलोड ट्रक चल ही नहीं सकते, लेकिन सुविधा शुल्क देकर ट्रक मालिक धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रक चलाते हैं। चर्चाओं को माना जाए तो ट्रांसपोर्ट अधिकारियों को प्रतिमाह प्रति ट्रक 30 हजार रुपए सुविधा शुल्क मिलता है। 8 नवम्बर से पहले तक किसी भी ट्रक मालिक को सुविधा शुल्क देने में कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन मोदी की नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही ट्रांसपोर्ट कंपनियां अब ट्रक मालिकों के बैंक खातों में किराया जमा करा रही हैं। ट्रक मालिकों ने ड्राइवरों को बैंक का डेबिट कार्ड दे दिया है। जिसके माध्यम से पम्पों से डीजल आदि खरीद किया जाता है। लेकिन कोई भी अधिकारी चेक अथवा डेबिड कार्ड से सुविधा शुल्क नहीं ले रहा है। ऐसे में ट्रक मालिकों पर सुविधा शुल्क का भुगतान नए नोटों से करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। कुछ अधिकारियों ने रियायत भी दी है। लेकिन साफ-साफ कहा गया है कि 1 जनवरी से सुविधा शुल्क के भुगतान में कोई राहत नहीं मिलेगी। यह सही है कि कोई भी ट्रक मालिक सुविधा शुल्क के भुगतान का सबूत नहीं दे सकता। लेकिन सीएम वसुंधरा राजे और ट्रांसपोर्ट मंत्री यूनुस खान जब चाहे तब हाईवे पर किसी भी ट्रक की जांच कर सकते हैं। सभी ट्रकों में क्षमता से ज्यादा माला भरा मिल जाएगा। अब ऐसा तो हो नहीं सकता कि ट्रक मालिक ओवरलोड ट्रक चलाते रहे और ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी चुपचाप देखते रहे। ट्रांसपोर्ट अधिकारी कोई सुविधा शुल्क न ले, इसकी जिम्मेदारी वसुंधरा राजे और यूनुस खान की है। यदि ट्रक मालिक अब भी प्रतिमाह 30 हजार रुपए का सुविधा शुल्क देते रहेंगे तो फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वायदे का क्या होगा? सरकार की नोटबंदी की योजना तभी सफल मानी जाएगी जब सबसे पहले ट्रांसपोर्ट विभाग से भ्रष्टाचार खत्म होगा।
(एस.पी.मित्तल) (15-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...