तो जयपुर के मुकाबले बेहद कमजोर हैं अजमेर के भाजपा नेता। बीसलपुर बांध से पानी लेने के लिए जयपुर वाटर सप्लाई फेज-दो पर अमल शुरु। ======================

#2067
img_7029
अजमेर जिले में अभी भी सैंकड़ों ऐसे गांव हैं, जो बीसलपुर बांध के पानी के लिए तरस रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में आज भी दो और तीन दिन में मात्र एक घंटे ही सप्लाई है। जलदाय विभाग के सूत्रों के अनुसार बांध से वर्तमान में अजमेर जिले के लिए 303 एम.एल. पानी लिया जा रहा है जबकि जयपुर को 534 एम.एल. पानी दिया जा रहा है। सब जानते हैं कि बीसलपुर बांध का निर्माण अजमेर की प्यास बुझाने के लिए किया गया था, लेकिन बाद में इस योजना से जयपुर को भी जोड़ दिया गया। आज जयपुर के मुकाबले अजमेर बहुत पीछे रह गया है। इसे जयपुर के भाजपा नेताओं की दमदारी ही कहा जाएगा कि बीसलपुर जयपुर वाटर सप्लाई फेज दो पर अमल शुरु हो गया है। दूसरे चरण में जयपुर को बांध से 500 एम.एल. से भी ज्यादा प्रतिदिन पानी सप्लाई हो सकेगा। यानि जयपुर को एक हजार एम.एल. पानी सप्लाई करने की तैयारी हो रही है तो अजमेर मात्र 300 एम.एल. पर ही अटका हुआ है। असल में जयपुर के मुकाबले अजमेर के भाजपा नेता बेहद कमजोर है। यूं कहने के लिए भाजपा के सात में से चार विधायक राज्यमंत्री की सुविधाएं ले रहे हैं, लेकिन इन चारों में से एक की भी हिम्मत मुख्यमंत्री के सामने अजमेर के लोगों की समस्याओं को उठाने की नहीं है। यदि अजमेर के भाजपा नेताओं में दम होता तो अजमेर के लिए भी बीसलपुर से द्वितीय चरण की योजना को स्वीकृत करवाया जाता। आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता का सुख भोगने वाले भाजपा नेताओं को यह बताना पड़ेगा कि अजमेर के लिए बीसलपुर के द्वितीय चरण की योजना मंजूर क्यों नहीं करवाई गई?
एस.पी.मित्तल) (19-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...