पाकिस्तानी कलाकारों के हिमायती चीन से देशभक्ति का सबक लें। 15 जनवरी तक कोई चीनी नागरिक भारत नहीं आ पाएगा।

#2103
img_7143
=======================
मुम्बई के फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों के भाग लेने की हिमायत करने वाले फिल्म स्टारों, नेताओं और प्रगतिशील बुद्धिजीवी माने जाने वालों को चीन की देशभक्ति से सबक लेना चाहिए। चीन ने एक आदेश निकालकर भारत में ट्यूरिस्ट वीजा पर आए सभी चीनी नागरिकों को तत्काल भारत छोडऩे को कहा है। इतना ही नहीं चीन सरकार ने आगामी 15 जनवरी तक किसी भी चीनी नागरिक को भारत का वीजा नहीं देने का फैसला किया है। जो चीनी नागरिक इस आदेश को नहीं मानेगा, उसका पासपोर्ट रद्द कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस आदेश के बाद चीनी नागरिकों ने पूरी तरह देशभक्ति दिखाते हुए भारत छोड़ दिया और न ही कोई चीनी नागरिक नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए भारत आया है। ताजा हालातों में भारत सरकार की ओर से ऐसा कोई काम नहीं किया गया है, जो चीन सरकार को नाराज करें। लेकिन इसके बावूजद भी चीन ने जो सख्त कदम उठाया है उसके पीछे बोद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की महाकाल चक्र पूजा है। दलाई लामा इन दिनों बिहार के बोध गया में इस पूजा को करवा रहे हैं। चूंकि बोद्ध धर्म के अनुयायियों में इस पूजा का विशेष धार्मिक महत्त्व हैं, इसलिए चीन को लगता है कि जो चीनी नागरिक इन दिनों भारत में होगा। वह महाकाल चक्र पूजा में ही भाग ले सकता है। जबकि चीन सरकार यह नहीं चाहती कि जो पूजा दलाई लामा करवा रहे हैं उस पूजा में कोई चीनी नागरिक भाग लें। चीन की इस कार्यवाही से हमारे उन लोगों को सबक लेना चाहिए जो पाकिस्तान के कलाकारों के भारत में काम करने के हिमायती हैं। एक तरफ चीन है जो दलाई लामा की पूजा में अपने नागरिकों को भाग लेने से रोक रहा है और दूसरी ओर जो पाकिस्तान आए दिन सीमा पर हमारे जवानों को शहीद कर रहा है तथा कश्मीर में आतंकवादी वारदातें करवा रहा है, उसी पाकिस्तान के कलाकार हमारे देश में धड़ल्ले से काम कर रहे हैं। जब कभी इन कलाकारों का विरोध किया जाता है तो अनेक लोग हिमायती बनकर खड़े हो जाते हैं। इन हिमायतियों की वजह से ही भारत सरकार में इतनी हिम्मत नहीं की है कि वह चीन सरकार की तरह वीजा नहीं दे।
(एस.पी.मित्तल) (02-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...