सीएम राजे के नहीं आने से अजमेर में फीका रहेगा सरकार की उपलब्धियों का जश्न। लेकिन परनामी सहित आधा दर्जन मंत्री उपस्थित रहेंगे। =============

#2138
img_7238=========
12 जनवरी को अजमेर के आजाद पार्क में राज्य की भाजपा सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों का जश्न मनाया जा रहा है। पहले इस जश्न में सीएम वसुंधरा राजे को आना था, लेकिन व्यस्तता की वजह से राजे अब नहीं आ रही है। ऐसे में उपलब्धियों का जश्न फीका ही रहेगा। भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष बी.पी. सारस्वत ने बताया कि 12 जनवरी को आजाद पार्क में होने वाले समारोह में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के साथ-साथ अजमेर के सांसद और राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट, नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, प्रभारी मंत्री हेमसिंह भडाना, स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, शत्रुघ्न गौतम तथा जिले के सभी भाजपा विधायक उपस्थित रहेंगे। आजाद पार्क में सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर कोई एक सौ पचास स्टॉलें लगाई जाएंगी। 11 बजे होने वाली आमसभा में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। सारस्वत ने माना कि पूर्व में इस समारोह में सीएम राजे को आना था, लेकिन व्यस्तता की वजह से राजे अब नहीं आ रही है। लेकिन सरकार की उपलब्धियों के जश्न को लेकर जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। समारोह में प्रशासन के तमाम अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
(एस.पी.मित्तल) (11-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...