आखिर ऐन मौके पर क्यों बनाया यूपी में अशोक गहलोत को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष।

#2151
IMG_7274
=======================
14 जनवरी को राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अचानक यूपी में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी कब और किस नेता का इस्तेमाल करें, यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है,लेकिन यह सवाल तो उठता ही है कि ऐन मौके पर गहलोत को यूपी में क्यों भेजा गया? सब जानते हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए यूपी में मात्र तीन दिन बाद 17 जनवरी से नामांकन शुरू हो जाएंगे। ऐसे में अशोक गहलोत लखनऊ में बैठ कर कौन से उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेंगे, यह राहुल गांधी ही बता सकते हैं। और वो भी तब जब कांगेस यूपी में अखिलेश यादव के साथ चुनावी गठबंधन करने जा रही है। अखिलेश ने 400 सीटों में से मात्र 90 सीट कांग्रेस को देने का प्रस्ताव किया है। जबकि उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए प्रशांत कुमार से लेकर शीला दीक्षित, राजबब्बर के साथ-साथ प्रियंका गांधी व स्वयं राहुल गांधी भी मौजूद हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि अशोक गहलोत मंजे हुए राजनेता हैं और उनकी वफादारी सोनिया गांधी के साथ है। लेकिन अशोक गहलोत भी हालातों को अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष घोषित किए जाने के बाद गहलोत ने जयपुर में कहा कि मेरा प्रयास गत बार की बढ़त को आगे बढ़ाना होगा। मालूम हो कि गत विधानसभा चुनाव में यूपी में कांग्रेस को मात्र 28सीटें मिली थी। आंदाज लगाया जा सकता है कि गहलोत अब कांग्रेस की कितनी सीटें बढ़ाएंगे। गहलोत पूर्व में भी यूपी के प्रभारी रह चुके हैं। अलबत्ता राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के समर्थक बेहद खुश हैं। (एस.पी.मित्तल) (14-01-17)
नोट:मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...