रिलायंस के पम्पों पर एक रुपया सस्ता मिल रहा है डीजल। 10 माह में 15 रुपए लीटर मंहगा हुआ पैट्रोल। =======================

#2159
IMG_7288जनता कई बार सवाल उठा चुकी हैं, लेकिन सरकार की ओर से आज तक भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है। यह माना कि केन्द्र सरकार 5 करोड़ रुपए गरीबों को रसोई गैस का कनेक्शन दे रही है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि समाज के एक वर्ग से पैसा छीनकर दूसरे वर्ग को दे दिया जाए। सरकार को यह भी समझना चाहिए कि आज गरीब व्यक्ति के पास भी दुपहिया मोटर वाहन है। ऐसे में पैट्रोल की वृद्धि से गरीब व्यक्ति पर भी सीधा असर पड़ता है। कांग्रेस के शासन में तो एक बैरल कच्चा तेल 120 डालर तक पहुंच गया था, उस समय पैट्रोल अधिकतम 76 रुपए प्रतिलीटर बिका। लेकिन आज तो एक बैरल कच्चा तेल 50 डालर से भी कम में मिल रहा है फिर भी केन्द्र सरकार 75 रुपए प्रति लीटर पैट्रोल बेच रही है। यह कहना फालतु की बात है कि तेल कंपनियां अपने फार्मूले से मूल्यों का निर्धारण करती हैं। क्या कोई सरकार तेल कंपनियों को उपभोक्ताओं का लूटने की छूट दे सकती है? नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार माने या नहीं, लेकिन डीजल, पैट्रोल के दाम लगातार बढऩे से लोगों में नाराजगी है। लोगों में इस बात का डर है कि जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढऩे लगेंगे तब क्या होगा?
रिलायंस का डीजल सस्ता
अजमेर में श्रीनगर रोड स्थित रिलायंस पैट्रोल पंप के मालिक एस.पी. सहगल ने बताया कि रिलायंस के पम्पों पर सरकार की तेल कंपनियों के पम्पों के मुकाबले में डीजल एक रुपया प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है। कंपनियों के पम्पों पर एक लीटर डीजल के 63 रुपए 2 पैसे चुकाने होते हैं जबकि रिलायंस के पम्प पर 62 रुपए 2 पैसे ही देने है। जिन उपभोक्ताओं के पास फ्लीड कार्ड है, उन्हें तो डीजल पर प्रति लीटर 65 पैसे का डिस्काउंट दिया जा रहा है। देश भर में रिलायंस के करीब 6 हजार पैट्रोल पंप है।
एस.पी.मित्तल) (16-01-17)
नोट:मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...