शिवशंकर हेड़ा ने अपनी ही सोच से चलाया अजमेर विकास प्राधिकरण को। एक वर्ष का कार्यकाल पूरा।

#2170
IMG_7305
======================
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के पद पर शिवशंकर हेड़ा ने 20 जनवरी को एक वर्ष पूरा कर लिया। इसलिए 21 जनवरी को हेड़ा प्राधिकरण के परिसर में अपनी एक वर्ष की उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं। इस अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन भी होगा, जिसमें हेड़ा की उपलब्धियां है। सब जानते हैं कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्णय पर ही हेड़ा को अध्यक्ष बनाया गया था। हेड़ा ने अध्यक्ष बनने के लिए अजमेर के किसी भी राजनेता की मदद नहीं ली, न ही किसी मंत्री विधायक से सिफारिश करवाई। असल में हेड़ा की सीएम राजे के पास सीधी अप्रोच है। हेड़ा जब शहर भाजपा के अध्यक्ष थे तब राजे अनेक बार उनके निवास स्थान पर भी आई। हेड़ा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजमेर महानगर के संघचालक भी लंबे समय तक रहे। चूंकि हेड़ा का अपना दम है इसलिए हेड़ा ने प्राधिकरण का कामकाज अपनी सेाच से ही चलाया। हालांकि प्राधिकरण की सीमा में चार विधानसभा क्षेत्र आते हैं। अजमेर उत्तर और दक्षिण के साथ-साथ पुष्कर और किशनगढ़ भी शामिल है। शहर के दोनों विधायक राज्यमंत्री है तो पुष्कर के विधायक संसदीय सचिव के पद पर बैठे हुए है। लेकिन इन मंत्रियों और विधायकों को भी पता है कि हेड़ा अपनी सोच से ही निर्णय लेगें। प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी भी मानते हैं कि यहां सिर्फ हेड़ा की ही चलती है। हेड़ा ने एक वर्ष की अवधि में ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिस पर अंगुली उठाई जाए। कुछ लोग सतगुरु इंटरनेशनल एज्युकेशन संस्था को भूमि आवंटन पर हेड़ा को कटघरे में खड़ा करते हैं लेकिन हकीकत यह है कि इस संस्था को भूमि आवंटन राज्य सरकार की निवेश नीति के तहत हुआ है। इसके लिए संस्था का राज्य सरकार से ही एमओयू हुआ है। हेड़ा ने प्राधिकरण की एक आवासीय योजना मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की माताजी स्वर्गीय विजयराजे सिंधिया के नाम पर रखी है। अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने में भी प्राधिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे कई अवसर आए हैं जब स्मार्ट सिटी पर हेड़ा को प्रशासनिक अधिकारियों की राय पसंद नहीं आई। लेकिन हेड़ा का अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल से तालमेल अच्छा है। यही वजह है कि हेड़ा ने कलेक्टर को ही प्राधिकरण का आयुक्त का चार्ज दिलवा रखा है। हालांकि इससे पहले तीन आयुक्तों से हेड़ा की पटरी नहीं बैठी। चूंकि हेड़ा का कार्यकाल 3 वर्ष का है, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव तक हेड़ा ही प्राधिकरण के अध्यक्ष रहेंगे।
एस.पी.मित्तल) (20-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
==============

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...