क्या पिता मुलायम की बद्दुआएं लेकर अखिलेश चुनाव जीत सकते हंै? पिता से ज्यादा कांग्रेस पर भरोसा।

#2197
क्या पिता मुलायम की बद्दुआएं लेकर अखिलेश चुनाव जीत सकते हंै? पिता से ज्यादा कांग्रेस पर भरोसा।
======================
मैं यह तो दावा नहीं कर सकता कि 29 जनवरी को मैने अखिलेश यादव और राहुल गांधी के गठजोड़ को लेकर जो ब्लॉग लिखा, उसे पढऩे के बाद ही मुलायम सिंह ने रात को लखनऊ में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, लेकिन इतना जरूर है कि इस गठजोड़ पर मैंने जो कुछ भी लिखा, उसी के आसपास मुलायम सिंह ने कहा। चंूकि मेरे पास उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के सैकड़ों वाट्स एप ग्रुप हैं। इसलिए हो सकता है कि मेरा ब्लॉग शाम को ही मुलायम सिंह के पास पहुंच गया हो। 29 जनवरी की रात को मुलायम सिंह ने जो कुछ भी कहा उसमें एक पिता की बेबसी ही झलक रही थी। हालांकि राजनीति में कोई रिश्तेदारी मायने नहीं रखती और अब तो अखिलेश ने साफ कर दिया है कि उनके लिए पिता के बजाय कांग्रेस और राहुल गांधी महत्व रखते हैं। इसलिए यह सवाल उठा है कि क्या पिता की बद्दुआंए लेकर अखिलेश यूपी में चुनाव जीत सकते हैं? भारतीय संस्कृति में भगवान से भी पहले माता-पिता को स्थान दिया गया है। अखिलेश यादव जिस मां की कोख से जनमे, उस मां का तो निधन हो चुका है और अब मुलायम सिंह ही माता और पिता के रूप में अखिलेश के सामने हैं। यह पिता का ही दिल था कि पांच वर्ष पहले समाजवादी पार्टी के अधिकांश दिग्गज नेताओं के विरोध के बाद भी अखिलेश को सीएम बनाया गया। आज भी मुलायम यहीं चाहते हैं कि अखिलेश ही सीएम बने, लेकिन अब पिता की दुआंए अखिलेश के साथ नहीं हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुलायम सिंह आज किस मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहे होंगे। मुलायम ने जिस कांग्रेस के खिलाफ यूपी में सपा को खड़ा किया, उसी कांग्रेस से अखिलेश ने सौदा कर लिया। मुलायम का यह कहना सही है कि कांग्रेस को दी गई 105 सीटों पर सपा के कार्यकर्ताओं का क्या होगा? बेटे को बद्दुआंए देते हुए मुलायम ने कार्यकताओं से कहा है कि कांग्रेस को दी गई सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए जाएं। यानि मुलायम सिंह 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर राहुल गांधी और अखिलेश यादव के गठजोड़ पर पानी फैर सकते हंै। यदि कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने 105 सीटों पर मुलायम ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए तो कांग्रेस के उम्मीदवारों की हार तो तय है।
(एस.पी.मित्तल) (30-01-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
====================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...