बाबा रामदेव और संतों के चरणों में बैठीं सीएम वसुंधरा राजे। श्यामशरण देवाचार्य बने निम्बार्क पीठ के आचार्य।

#2209
IMG_7445
=======================
1 फरवरी को अजमेर जिले के सलेमाबाद स्थित अखिल भारतीय निम्बार्क पीठ के आचार्य के पद पर श्री श्याम शरण देवाचार्य विराजमान हो गए हैं। आचार्य के पदाभिषेक समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव और देश के विख्यात साधु-संत उपस्थित रहे। इस धार्मिक समारोह की खास बात यह रही कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे संतों के चरणों में बैठीं। हालांकि आयोजकों ने राजे को सोफे पर बैठने का आग्रह किया था, लेकिन राजे नीचे ही बैठीं रही। अपने संबोधन में राजे ने संतों के चरणों में बैठने को अपना सौभाग्य बताया। राजे ने उम्मीद जताई कि दिवंगत आचार्य श्रीजी महाराज ने धर्म की जो रचना की थी, उसे नए आचार्य और आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही राजे ने नए आचार्य को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की। बाबा रामदेव का कहना रहा कि वैष्णव सम्प्रदाय में निम्बार्क पीठ का विशेष स्थान है। नए आचार्य इसको और बढ़ाएंगे। वहीं नए आचार्य श्यामशरण महाराज ने कहा कि श्रीजी महाराज ने अपने जीवन काल में निम्बार्क पीठ के लिए जो कुछ भी किया उसे निरंतर जारी रखा जाएगा। समारोह में अनेक मंत्री और विधायक भी उपस्थित रहे। कोई एक लाख श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
एस.पी.मित्तल) (01-02-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...