अजमेर के वकीलों के चुनाव को लेकर विवाद की स्थिति। कमेटी ने किए चुनाव स्थगित। लेकिन फिर भी 10 फरवरी को ही होगा मतदान।

#2225
IMG_7532
======================
7 फरवरी को अजमेर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर विवाद की स्थिति हो गई है। अब तक चुनाव की प्रक्रिया को करवाने वाली टीम पूर्व अध्यक्षों की कमेटी ने चुनाव स्थगित करने की घोषणा की तो वकीलों की साधारण सभा में यह निर्णय लिया गया कि तय कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष सहित सभी पदों के लिए 10 फरवरी को ही मतदान होगा। साथ ही वरिष्ठ वकील रामस्वरूप को नया निर्वाचन अधिकारी घोषित कर दिया। चुनाव कमेटी के सदस्य धर्मेन्द्र चौधरी, सूर्य प्रकाश गांधी और राजीव जोशी का कहना रहा कि 6 फरवरी को बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया, उसके संदर्भ में 7 फरवरी को राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष नरपत मल लोढ़ा से बात की गई थी। लोढ़ा ने साफ शब्दों में कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया के 2013 के नियमों के अनुरूप जिला बार एसोसिएशन के चुनाव नहीं हो सकते हैं। अब संशोधित नियमों के तहत ही चुनाव होंगे, जिसमें दो अध्यक्षों का प्रावधान है। इसी प्रकार नई मतदाता सूची बनेगी और फिर दोबारा से नामांकन मांगे जाएंगे। कमेटी ने कहा कि उन्होंने चुनाव कराने से इंकार नहीं किया है बल्कि 10 फरवरी के चुनाव को स्थगित किया है। कमेटी बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के दिशा-निर्देंशों के अनुरूप ही काम करेगी। चुनाव कमेटी ने जब चुनाव स्थगित करने की घोषणा की तो अनेक वकील नाराज हो गए। गुस्साए वकीलों ने तत्काल साधारण सभा बुलाई। अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे राजेश टंडन, मोहन सिंह राठौड़, धर्मेन्द्र चौहान, योगेन्द्र ओझा आदि का कहना था कि जब एक बार चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है तो फिर किसी भी स्थिति में मतदान को स्थगित नहीं किया जा सकता। नाराज वकीलों ने चुनाव कमेटी की निष्पक्षता पर भी आरोप लगाए। साधारण सभा में ही तीन सदस्यीय चुनाव कमेटी को रदद् करते हुए वरिष्ठ वकील रामस्वरूप को नया निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया। साधारण सभा में यह भी निर्णय किया गया कि 10 फरवरी को ही सभी पदों के लिए मतदान होगा। अब देखना है कि चुनाव को लेकर उत्पन्न हुई विवाद की स्थिति से वकील समुदाय कैसे निपटता है।
(एस.पी.मित्तल) (07-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
===========================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...