आग बुझाने वाले होमगार्ड की दर्दनाक मौत नेताओं ने नहीं दिखाई संवेदनशीलता।

#2234
आग बुझाने वाले होमगार्ड की दर्दनाक मौत
नेताओं ने नहीं दिखाई संवेदनशीलता।
======================
10 फरवरी की तड़के अजमेर जिले के ब्यावर उपखंड में आने वाले लामाना मार्ग पर खड़े एक ट्रक में आग लग गई। आग को बुझाने के लिए ब्यावर अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। इस दल में होमगार्ड का जवान ब्यावर का दयानगर निवासी रितेश भी शामिल था। रितेश आग बुझाने का काम कर रहा था, तभी एक दूसरे ट्रक की चपेट में आ गया। फलस्वरूप रितेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस खबर से ब्यावर शहर में मातम छा गया। शव यात्रा में बड़ी संख्या में शहरवासी तो शामिल हुए, लेकिन राजनीति से जुड़े किसी भी नेता ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई। राजनेताओं की संवेदनहीनता पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। शव यात्रा में शामिल सभी लोग रितेश की बहादुरी की चर्चा करते रहे। हालांकि उपखंड प्रशासन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से रितेश के परिजन को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है, लेकिन रितेश की युवा स्थिति को देखते हुए यह राशि बेहद ही कम है। ब्यावर के भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत को चाहिए कि वे राज्य सरकार से रितेश के परिजन को विशेष मुआवजा दिलवावें।
lay.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
==============================================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...