चलो! यूपी पुलिस गौ सेवक तो बनी। बीबीसी ने उड़ाया हमारे न्यूज चैनलों का मजाक।

#2385
IMG_8095 IMG_8096
======================
यूपी में सपा और बसपा की सरकारों में पुलिस की ऐसी छवि बन गई थी, जिसमें माना जाने लगा कि पुलिस तो सिर्फ बूचड़ खानों की हिफाजत करती है। लेकिन नव निर्वाचित सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च को एक ही झटके में यूपी पुलिस को गौ सेवक बना दिया। 25 मार्च को योगी अपने निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे, यहां गोरखनाथ मंदिर में भी गए। सीएम बनने से पहले योगी इसी मंदिर में रहते थे। मंदिर में रहने वाली गायों से भी योगी ने मुलाकात की। योगी की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर की गौशाला में भी बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए। गौशाला में मौजूद पुलिस कर्मी गौ सेवक ही नजर आ रहे थे। हालांकि पुलिस वालों के हाथों में डंडे थे, लेकिन बदले हुए माहौल में गायों ने भी पुलिस वालों को ग्वाला ही समझा। गौमाता भी निश्चित थी कि अब पुलिस संरक्षण में उन्हें बूचडख़ाने में नहीं ले जाया जाएगा।
बीबीसी का कार्टून :
योगी आदित्यनाथ के यूपी का सीएम बनने को बीबीसी किस नजरिए से देखता है, इसका अंदाजा 22 मार्च के एक कार्टून से लगाया जा सकता है। इस कार्टून में भारतीय न्यूज चैनलों का भी मजाक उठाया गया है। कार्टून में टीवी की स्क्रीन पर गाय और एक रिपोर्टर दिखा कर लिखा है कि योगी जी की गाय के गोबर से उपले बनाने वाले से इंटरव्यू थोड़ी देर में। बीबीसी अपने इस कार्टून के जरिए भले ही गाय, गोबर, योगी और न्यूज चैनलों का मजाक उड़ाए, लेकिन गाय, गोबर पर और योगी हमारी भारतीय संस्कृति से जुड़े हुए हैं। बीबीसी वालों का यह पता होना चाहिए कि गाय एक पशु ही नहीं बल्कि पूरा जीवन चक्र है। गाय का सनातन संस्कृति में धार्मिक महत्त्व तो है ही साथ ही गाय का दूध और गोबर पर मनुष्य की आजीविका टिकी हुई है। चूंकि ब्रिटेन वाले गाय को मांसाहारी भोजन समझते हैं, इसलिए गाय का गोबर और योगी का महत्त्व नहीं समझ रहे। इसे एक संयोग ही कहा जाएगा कि 22 मार्च को जिस दिन बीबीसी ने भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया। उसी दिन आतंकी संगठन आईएस ने ब्रिटिश संसद पर हमला कर दिया। पुलिस ने ब्रिटेन की पीएम परेसा को संसद से सुरक्षित बाहर निकाला। अच्छा हो कि बीबीसी वाले हमारी गौमाता और उसके गोबर का मजाक उड़ाने के बजाए अपने देश को आईएस के आतंकियों से बचाएं।
एस.पी.मित्तल) (25-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...