राष्ट्र रक्षा में 500 जोड़ों ने दी आहूति। एक संगत, एक पंगत में शामिल हुए दो हजार स्त्री-पुरूष।

#2389
IMG_8103
======================
26 मार्च को अजमेर के आजाद पार्क में नव संवत्सर समारोह के अंतर्गत राष्ट्र रक्षा यज्ञ किया गया। इस यज्ञ में सेवा बस्तियों में रहने वाले 500 जोड़ों ने आहूति देकर राष्ट्र की सेवा करने का संकल्प लिया। इस यज्ञ की खासियत यह रही कि जहां वैशाली नगर, शास्त्री नगर, पुलिस लाइन, सिविल लाइन जैसी उच्च वर्ग की रिहायशी कॉलोनियों के परिवारों के सदस्यों ने भाग लिया, वहीं हरिजन बस्ती, जटिया कॉलोनी, लुहारू बस्ती जैसे रिहायशी क्षेत्रों के लोग भी उपस्थित रहे। 51 हवन कुण्डों के चारों तरफ बैठकर ऐसे जोड़ों ने आहूति देकर समाज में समरसता का भी उदाहरण प्रस्तुत किया। इस ऐतिहासिक यज्ञ के बाद एक संगत, एक पंगत के अंतर्गत कोई दो हजार स्त्री-पुरूषों ने एक साथ बैठकर भोजन किया। आयोजन नव संवत्सर समारोह समिति के अध्यक्ष सुनील दत्त जैन के मार्ग-निर्देशन में हुआ। जैन ने बताया कि गायत्री परिवार के तीरथराम शर्मा ने वैदिक मंत्रों से यज्ञ को सम्पन्न करवाया। विश्व हिन्दू परिषद के धर्माचार्य उपेन्द्र नाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के माहौल में राष्ट्र रक्षा की भावना जाग्रत करना बेहद जरूरी है। समारोह की अध्यक्षता राजेश पुरोहित ने की, जबकि सत्यनारायण भंसाली मुख्य अतिथि रहे। यज्ञ में हनुमान सिंह राठौड़, स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, जिला प्रमुख वंदना नोगिया आदि उपस्थित रहे।
विक्रम मेला और वाहन रैली 27 मार्च को :
नव संवत्सर समारोह समिति के प्रवक्ता निरंजन शर्मा ने बताया कि 27 मार्च को सायं 6 बजे से विक्रम मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला रीजनल कॉलेज के निकट बनी चौपाटी पर होगा। नगर निगम की ओर से आयोजित इस मेले में आनासागर में दीप यज्ञ होगा। 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया जाएगा। मेले के दौरान शानदार आतिशबाजी भी होगी। इससे पहले भाजयुमो, विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों से एक वाहन रैली निकाली जाएगी। यह रैली सायं 5:30 बजे आजाद पार्क से शुरू होकर मेला स्थल रीजनल कॉलेज चौपाटी पर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि शाम को ही 68 सेवा बस्तियों के मंदिरों पर महाआरती होगी। दीप प्रज्ज्वलन, रंगोली और आतिशबाजी के कार्यक्रम भी रखे गए हैं।
एस.पी.मित्तल) (26-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...