563 आवेदकों को अरावली होम्स के फ्लेटों का आवंटन ======================

#2440
IMG_8242
9 अप्रेल को अजमेर के जनाना अस्पताल के निकट आयोजित एक समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने अरावली होम्स के लिए लॉटरी के जरिए फ्लेटों का आवंटन किया। इस अवसर पर देवनानी और गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक सबको आवास का जो सपना संजोया है, उसे राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूरा कर रही हंै। इसलिए प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत सस्ते फ्लेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। अजमेर में अरावली होम्स के प्रतिनिधियों ने सराहनीय कार्य कर जरूरतमंद लोगों को फ्लेट उपलब्ध करवाए हैं। समारोह में अरावली होम्स के जयेश बंसल, आशीष करनानी और रितेश भट्ड़ ने बताया कि 563 फ्लेटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। शहरवासियों ने उत्साह और भरोसे के साथ भाग लेते हुए 700 आवेदन किए। इसलिए आज लॉटरी के जरिए फ्लेटों का आवंटन किया गया है। उन्होंने अजमेर के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आगामी तीन वर्षों में सभी आवंटियों को फ्लेट उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। एक बीएचके के लिए 6 लाख 30 हजार रुपए तथा 2 बीएचके के फ्लेट के लिए 9 लाख 90 हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों को बैंकों से रियायती दरों पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।
(एस.पी.मित्तल) (09-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...