ख्वाजा साहब की शिक्षाओं पर होगा अजमेर में 20 जून को रोजा इफ्तार का कार्यक्रम। =

#2701
IMG_8869 IMG_8868======================
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए सुफीवाद की जो शिक्षा दी, उसी के अनुरूप 20 जून को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित लालगढिया समारोह स्थल पर रोजा इफ्तार का कार्यक्रम होगा। राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार से जुड़े अभियान के अन्तर्गत होने वाले रोजा इफ्तार के कार्यक्रम को सफल बनाने में दरगाह के प्रमुख खादिम सैयद मुनव्वर चिश्ती, सामाजिक कार्यकर्ता नितिन शर्मा और अमित भंसाली सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। पत्रिका संस्थान और इन तीनों सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि आज देश में जो हालात हैं, उनका मुकाबला ख्वाजा साहब के सूफीवाद से ही किया जा सकता है। सूफीवाद में कट्टरता का कोई स्थान नहीं है। सूफीवाद सभी धर्मों के लोगों में मोहब्बत का पैगाम देता है। यही वजह है कि पूरी दुनिया में अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह को साम्प्रदायिक सद्भावना की मिसाल माना जाता है। यूं तो दरगाह से लेकर गली-मौहल्ले तक रमजान के माह में रोजा इफ्तार के कार्यक्रम होते हैं। लेकिन 20 जून को लालगढिया में होने वाला कार्यक्रम अलग ही है। इसमें कई हजार हिन्दू और मुसलमान इफ्तार पार्टी में जुटेंगे। इसके साथ ही अन्य धर्मों के लोग भी शिरकत करेंगे। इस इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए मसाणिया भैरव धाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज, पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के पाठक जी महाराज, स्वामी कृष्णानन्द, स्वामी समताराम, ईसाई धर्मगुरु कॉसमॉस शेखावत के साथ-साथ अनेक मुस्लिम संस्थाओं के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। इफ्तार के बाद आए हुए खास मेहमानों का इस्तकबाल भी किया जाएगा। मुनव्वर चिश्ती, नितिन शर्मा, अमित भंसाली और राजस्थान पत्रिका ने उम्मीद जताई है कि इफ्तार के इस आयोजन का संदेश देशभर में जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने मेंं राजेश सोनी, खालिद खान, बलराम शर्मा, ओम शर्मा, मुंकद शर्मा, अमर सिंह पंवार, गोपाल शर्मा आदि भी सक्रिय भूमिका में है।
(एस.पी.मित्तल) (18-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...