तो क्या राजस्थान में भाजपा विधायकों में हुई क्रॉस वोटिंग। राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम से पोल खुली।

#2806

===========
20 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम से राजस्थान के भाजपा विधायकों में क्रॉस वोटिंग का होना माना जा रहा है। गत 17 जुलाई को जब राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ तो भाजपा की ओर से 171 मतों का दावा किया गया। इन दावों में बताया गया कि 161 भाजपा विधायकों के साथ 4 राजपा (किरोड़ीलाल मीणा का दल), जमींदारा पार्टी के 2 तथा 3 निर्दलीय विधायकों के वोट मिले हैं। इसी प्रकार 1 अन्य निर्दलीय विधायक अंजु धानका तो अपना वोट मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ और युनूस खान के साथ डालने गईं। मतदान के दिन यह माना गया कि कांग्रेस को मात्र 29 वोट ही मिलेंगे। इसमें कांग्रेस के 24, बीएसपी के 2 तथा 2 निर्दलीय विधायकों के वोट माने गए। हनुमान बेनीवाल का वोट भी कांग्रेस के उम्मीदवार मीरा कुमार के ही पक्ष में माना गया। लेकिन 20 जुलाई को जो परिणाम सामने आए, उसमें एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 166 मत मिले। जबकि मीरा कुमार को 34 मत मिले। अब सवाल उठता है कि जब 171 मतों का दावा किया गया तो फिर भाजपा के 5 वोट कहां चले गए? जहां तक राजपा, जमींदारा और 4 निर्दलीयों का सवाल है तो उनके वोट भाजपा को ही माने जा रहे हैं। लेकिन भाजपा के 161 विधायकों में क्रॉस वोटिंग की आशंका है। इसमें सबसे ज्यादा अंगुली भाजपा के असन्तुष्ट विधायक घनश्याम तिवाड़ी पर उठ रही हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायक हैं। चुनाव परिणाम पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने गंभीर प्रतिक्रिया दी है। पायलट ने कहा है कि भाजपा के अनेक विधायकों को कांग्रेस का राज आने की उम्मीद है, इसलिए उन्होंने अपनी अंतर्आत्मा से वोट दिया है। पायलट ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम राजस्थान में कांग्रेस के लिए उत्साहवर्धक हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने परिणाम से पहले कोई दावा नहीं किया, लेकिन आज परिणाम बताते हैं कि कांग्रेस ने पूरी गंभीरता के साथ राष्ट्रपति चुनाव लड़ा। अब भाजपा के नेताओं को क्रॉस वोटिंग का जवाब देना चाहिए।
एस.पी.मित्तल) (20-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...