आखिर पीएम मोदी को अचानक क्यों लेनी पड़ी राजस्थान के भाजपा सांसदों की बैठक? अमित शाह भी तो तीन दिन से राजस्थान में ही थे।

#2820

=============
24 जुलाई को दिल्ली में संसद भवन के परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की बैठक ली। इस बैठक में मोदी ने सांसदों से सरल स्वभाव का बनकर जनता के बीच जाने का आह्वान किया। भाजपा के सांसदों की बैठक होना पार्टी का आन्तरिक मामला है, लेकिन जिस तरह प्रधानमंत्री ने अचानक बैठक ली, इसको लेकर प्रदेश की राजनीति में हलचल हो गई। सब जानते हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 23 जुलाई को ही तीन दिवसीय जयपुर दौरा पूरा कर दिल्ली पहुंचे थे। इन तीन दिनों में शाह ने अनेक बैठकें कर प्रदेश की भाजपा सरकार और संगठन की स्थिति को जांचा। शाह ने भी सांसदों और विधायकों की बैठक ली थी। सवाल उठता है कि जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं विधायकों और सांसदों आदि की बैठक ले रहे थे, तब अगले ही दिन प्रधानमंत्री को बैठक लेने की क्या जरूरत पड़ गई? क्या अमित शाह की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री को बैठक लेने की जरूरत हुई? आखिर अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय राजस्थान दौरे के बारे में प्रधानमंत्री को ऐसा क्या बता दिया? भाजपा के सांसद अमित शाह की मैराथन की दौड़ की थकावट से उभरे भी नहीं थे कि 24 जुलाई को सुबह 10 बजे ही प्रधानमंत्री की बैठक में सांसदों को उपस्थित होना पड़ा। हालांकि सभी सांसदों ने मोदी की बैठक को ऊर्जावान बताया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में राजस्थान की राजनीति के संदर्भ में बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
एस.पी.मित्तल) (24-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...