गुजरात के रिटायर आईएएस पीरजादा को ख्वाजा साहब की दरगाह का नाजिम बनाया। ==========

#2855

गुजरात के रिटायर आईएएस आईबी पीरजादा को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का नाजिम नियुक्त किया गया है। पिछले दिनों केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय में नाजिम के पद के लिए इंटरव्यू लिए गए थे। हालांकि इंटरव्यू के विज्ञापन में सरकारी पद पर ही कार्यरत पात्र अधिकारी को आवेदन करने के लिए कहा गया था, लेकिन अब मंत्रालय ने जो आदेश जारी किया है, उसमें पीरजादा को 25 हजार रुपए मासिक मानदेय पर दरगाह कमेटी का नाजिम बनाया गया है। मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पीरजादा को गुजरात सरकार से पेंशन आदि की सुविधा मिल रही है, इसलिए उन्हें मानदेय ही दिया जाएगा। पीरजादा की नियुक्ति पर दरगाह कमेटी के सदस्यों को भी आश्चर्य हो रहा है। कमेटी के सदस्यों का कहना है कि यदि रिटायर अधिकारी को ही नाजिम बनाया जाना था तो यह बात इंटरव्यू से पहले बतानी चाहिए थी ताकि अन्य रिटायर अधिकारी भी आवेदन कर लेते। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीरजादा गुजरात प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे, लेकिन सेवा निवृश्रि के अंतिम दिनों में उनकी पदोन्नति आईएएस के पद पर हो गई। मालूम हो कि पूर्व में कर्नल मंसूर अली को नाजिम बनाया गया था, लेकिन वे 6 माह भी नाजिम के पद पर काम नहीं कर सकें। बाद में इस्तीफा देकर मंसूर अली सेना में वापस चले गए। पीरजादा की नियुक्ति आगामी 2 वर्षो के लिए हुई है।
एस.पी.मित्तल) (02-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए) a

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...