साकार गु्रप की महिलाएं करेंगी अजमेर में अतिक्रमण हटाने और स्वच्छता का काम। मेयर गहलोत ने बांटे कार्ड।

#2859
साकार गु्रप की महिलाएं करेंगी अजमेर में अतिक्रमण हटाने और स्वच्छता का काम। मेयर गहलोत ने बांटे कार्ड।
=============
3 अगस्त को अजमेर नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने साकार ग्रुप की पचास महिला कार्यकर्ताओं को निगम की ओर से कार्ड वितरित किए। गहलोत ने बताया कि इस ग्रुप की महिलाएं बाजारों और मोहल्लों में जाकर अतिक्रमण करने और गन्दगी करने वालों को समझाने का काम करेंगी। यदि इसके बाद भी अतिक्रमणकारियों के समझ में नहीं आया तो फिर निगम में फोटो सहित शिकायत की जाएगी। बाद में निगम ऐसे व्यक्तियों पर जुर्माना लगाए। उन्होंने कहा कि साकार ग्रुप की महिलाओं की यह पहल सराहनीय है। यदि लोग स्वेच्छा से इस तरह के कार्य करें तो अजमेर को आसानी के साथ स्मार्ट बनाया जा सकता है। इस ग्रुप का प्रमुख लायन आभा गांधी और मंजू तोषनीवाल को बानया गया है। मेयर गहलोत ने कहा कि साकार ग्रुप की महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता के साथ लिया जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (03-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...