क्रांतिकारियों के परिवारों के सदस्यों के साथ अजमेर में 14 अगस्त को निकलेगी तिरंगा वाहन रैली।

#2867

=======
5 अगस्त को अजमेर के इंडोर स्टेडियम में अखंड भारत संकल्प समिति अजयमेरु की एक बैठक हुई। इस बैठक में 14 अगस्त को अजमेर शहर में निकलने वाली तिरंगा वाहन रैली एवं उल्टी दौड़ की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में आरएसएस के महानगर संघ चालक सुनीलदश्र जैन ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को जिस हालात में भारत हमें मिला, उस समय में अखंड भारत का संकल्प लिया जाना जरूरी है। भले ही आज भौगोलिक दृष्टि से अखंड भारत न बनाया जा सकता हो, लेकिन सांस्कृतिक व अन्य कारणों से अखंड भारत बनाया जा सकता है। इस उद्देश्य से ही 14 अगस्त को तिरंगा वाहन रैली की जा रही है। बैठक मे समिति के वरिष्ठ सदस्य सुभाष काबरा ने बताया कि यह रैली सायं चार बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से आरंभ होकर केसरगंज, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, आगरा गेट होते हुए बजरंगगढ़ चौराहा स्थित विजय स्मारक पर पहुंचेगी। रैली का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। रैली का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धावक बादल सिंह तंवर की उल्टी दौड़ होगी। मोटर साइकिल की न्यूनतम रफ्तार से बादल उल्टा दौड़ेंगे।
बैठक में मां भारती ग्रुप के प्रमुख पवन ढिल्लीवाल ने बताया कि रैली में शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अमर सिंह संधु, शहीद सुखदेव के पौते अनुज थापर, शहीद चन्द्रशेखर आजाद के भतीजे सुरजीत आजाद, शहीद अशफाख उल्ला खां के पौते अशफाख उल्ला, शहीद महावीर सिंह के पौते असीम राठौड़, स्वतंत्रता सेनानी चन्दगीराम के पौत्र संजीव वर्मा आदि शिरकत करेंगे। समिति के सदस्य एडवोकेट अजय वर्मा ने बताया कि विजय स्मारक पर शहीदों के परिवार से जुड़े सदस्यों का स्वागत किया जाएगा। उमेश गर्ग ने बताया कि रैली में अजमेर से जुड़े स्वतंत्रा सेनानी भी सम्मिनित होंगे। पूर्व पार्षद श्रीमती भारती श्रीवास्तव ने बताया कि केसरिया साफे में सैकड़ों महिला भी रैली में शामिल होंगी। रैली में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा भी शिकरत करेंगे।
एस.पी.मित्तल) (05-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...