अजमेर कलेक्टर की पहल पर महिला फोटोग्राफरों के चित्रों की प्रदर्शनी और प्रतियोगिता।

#2917

=======
अजमेर में फोटोग्राफी के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब महिला फोटोग्राफरों द्वारा खींचे गए चित्रों की प्रदर्शनी और प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस ऐतिहासिक कार्य को अजमेर के कलेक्टर गौरव गायेल की पहल पर किया जा रहा है। कलेक्टर गोयल का मानना है कि जब महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपनी दक्षता दिखा रही हैं, तब फोटोग्राफी का क्षेत्र भी अछूता नहीं रहना चाहिए। पृथ्वीराज फाउंडेशन के बैनर तले हो रही इस प्रदर्शनी में अजमेर की 80 महिला फोटोग्राफरों के करीब 300 चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे। निर्णायक सर्वेश्रेष्ठ चित्रों का चयन कर विजेताओं को पुरस्कार भी देंगे। यह प्रदर्शनी 19 से 21 अगस्त तक सूचना केन्द्र में लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के प्रमुख आयोजक सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर दीपक शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 19 अगस्त को प्रात: 10 बजे कलेक्टर गौरव गोयल करेंगे। शर्मा ने बताया कि महिला फोटोग्राफरों के चित्रों की प्रदर्शनी में अजमेर विकास प्राधिकरण का भी विशेष योगदान हैं। अजमेर के नागरिकों को महिला फोटोग्राफरों के दृष्टिकोण को समझने का अवसर मिलेगा। इस प्रदर्शनी के संबंध में अधिक जानकारी दीपक शर्मा से मोबाइल नम्बर 9828549049 पर ली जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (18-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...