विधायक शत्रुघ्न गौतम और पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने केकड़ी को बनाया देश में नंबर वन। दो वर्ष में हो गई कायापलट।

#2927

=======================
अनिल मित्तल का अजमेर जिले की केकड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष के तौर पर 21 अगस्त को दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है। इन दो वर्षों में मित्तल ने पूरे देश में केकड़ी को नंबर वन का शहर बना दिया है। विगत दिनों ही एकमुश्त 251 विकास कार्यों का शिलान्यास करवा कर इंडिया वल्र्ड रिकॉर्ड में केकड़ी का नाम दर्ज करवाया है। इन विकास कार्य पर कोई 25 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। खेल स्टेडियम से लेकर फव्वारे और गार्डन तक बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर से कचरा संग्रहण का काम भी किया जा रहा है। केकड़ी का आम नागरकि यह महसूस करता है कि आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब केकड़ी में विकास कार्य नजर आने लगे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि मित्तल ने पालिका की आय को कई गुणा बढ़ाया है। आय बढऩे की वजह से ही विकास कार्य दिखने लगे हैं। भले ही संभाग मुख्यालय अजमेर में प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरे न लगे हों, लेकिन केकड़ी के प्रमुख 64 स्थानों पर कैमरे लगा दिए गए हैं। इससे पुलिस को भी अपराध नियंत्रण में मदद मिल रही है। 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का टेंडर इस माह जारी हो जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात तो पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल का सरल स्वभाव है। मित्तल से मिलने के बाद शायद ही कोई व्यक्ति निराश होता हो।
विधायक की भूमिका :
आमतौर पर एक जनप्रतिनिधि दूसरे जनप्रतिनिधि को श्रेय नहीं देता है। लेकिन इसे मित्तल का सरल स्वभाव ही कहा जाएगा कि केकड़ी शहर की सफलता का श्रेय वे भाजपा विधायक और संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम को देते हैं। मित्तल का साफ कहना है कि विधायक गौतम के सहयोग से ही केकड़ी पूरे देश में नंबर वन बना है। राज्य सरकार के स्तर पर सभी बाधाओं को विधायक के द्वारा ही दूर करवाया जाता है। पालिका के छोटे से छोटे कार्य में भी विधायक गौतम की उपस्थित रहती है। मित्तल ने अजमेर के कलेक्टर गौरव गोयल के प्रति भी आभार प्रकट किया है। कलेक्टर ने भी केकड़ी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दो वर्ष की उपलब्धियों पर मोबाइल नंबर 9928021482 पर पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल को बधाई दी जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (20-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...