भूपेन्द्र यादव के केन्द्रीय मंत्री बनने से अजमेर का राजनीतिक महत्व बढ़ेगा।

#2971

========
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे के एक सितम्बर के दिल्ली दौरे से कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो राजस्थान से राज्यसभा के सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव दो अथवा तीन सितम्बर को होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार में केन्द्रीय मंत्री बन जाएंगे। यादव के केन्द्रीय मंत्री बनने से अजमेर का भी राजनीतिक महत्व बढ़ेगा। एक सितम्बर को यादव दिनभर अजमेर में रहे। अजमेर यादव का गृह जिला है। यादव ने जितने भी कार्यक्रमों में भाग लिया, उन सभी में लोगों ने यादव को केन्द्रीय मंत्री बनने की अग्रिम बधाई दी। हालांकि यादव का सभी को यह कहना रहा कि मंत्री बनाने का विशेषाधिकारी प्रधानमंत्री का है। वे भाजपा के एक निष्ठावान कार्यकर्ता है, जानकार सूत्रों के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नए मंत्रियों की जो सूची बनाई है उसमें भूपेन्द्र यादव का भी नाम शामिल है। अमित शाह ने 31 अगस्त को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विस्तृत चर्चा की और एक सितम्बर को अमित शाह ने मथुरा में हो रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बैठक में भाग लिया। शाह ने संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत से भी मुलाकात की। माना जा रहा है कि भागवत को भी नए मंत्रियों के नामों से अवगत कराया गया।
उपचुनाव के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण भूमिकाः
चूंकि भूपेन्द्र यादव अजमेर से जुड़े हुए हैं इसलिए अजमेर में होने वाले लोकसभा के उपचुनाव में भी यादव की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। अजमेर का उपचुनाव सीएम वसुंधरा राजे के लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल होगा। चूंकि राजस्थान में अगले वर्ष ही विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसलिए अजमेर का उपचुनाव जीतने की हर कोशिश की जाएगी।
एस.पी.मित्तल) (01-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...