तीन हजार वें ब्लॉग पर पाठकों का आभार।

#3000

=========
आज दिनांक 8 सितम्बर 2017 को मैं अपने कई लाख पाठकों के समक्ष अपना 3000वां ब्लॉग प्रस्तुत कर रहा हंू। यूं तो मैं पिछले 35 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हंू और मैंने देश के प्रमुख समाचार पत्रों में प्रभारी के तौर पर काम भी किया है। मैंने कोई तीन वर्ष पहले सोशल मीडिया पर ब्लॉग लिखना शुरू किया। मुझे यह लिखने में कोई संकोच नहीं की तीन वर्षों में पाठकों ने मुझे जो स्नेह दिया, वह बड़े समाचार पत्रों में काम करने पर भी नहीं मिला। मैं ऐसा महसूस करता हंू कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मुकाबले सोशल मीडिया समाज में ज्यादा प्रभावी है, इसलिए राजनीतिक दल और सरकार भी बार-बार सोशल मीडिया के उपयोग पर जोर दे रही है। यह माना कि कुछ लोग अपने नीहित स्वार्थों के खातिर सोशल मीडिया पर गलत खबरें अथवा सूचनाएं पोस्ट करते हैं। लेकिन फिर भी आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सोशल मीडिया एक भरोसेमंद माध्यम है।
2500 से ज्यादा वाट्सएप ग्रुपः
मैं प्रतिदिन 2500 से भी ज्यादा वाट्सएप ग्रुप में अपने ब्लॉग पोस्ट करता हंू। औसतन एक ग्रुप में 200 सदस्य होते हैं तो मेरे पाठकों का अंदाजा लगाया जा सकता है। मेरे ब्लॉक स्पॉट पर करीब एक लाख पाठक हैं। फेसबुक अकाउंट पर 5000 पाठकों की सीमा पूरी हो जाने के बाद अब फेसबुक पेज 20-20 हजार लोगों तक पहुंच रहा है। इसके अलावा वेबसाइट और एप के माध्यम से भी लाखों पाठक जुड़े हुए हैं। इसे मैं ईश्वर की कृपा ही मानता हंू कि मैं रोजाना तीन-चार ब्लॉग लिख लेता हंू। यह बात अलग है कि लिखने से लेकर ब्लॉग की कम्पोजिंग फिर पाठकों तक पहुंचाने के काम में मुझे दिन भर लग जाता है। मैं इस बात का हर संभव प्रयास करता हंू कि अपनी लेखनी को निष्पक्ष बनाए रखूं, लेकिन फिर भी कुछ पाठकों को लगता है कि मैं मोदी भक्त हंू और जब कभी मैं भाजपा के लिए प्रतिकूल लिखता हंू तो मुझे कांग्रेस का एजेंट बना दिया जाता है। मैं पाठकों की सभी आलोचनाओं का सम्मान करता हंू, लेकिन मैं यह भी बताना चाहता हंू कि अधिकांश पाठक मेरी पत्रकारिता के प्रशंसक हैं। चूंकि मैं अजमेर से हंू इसलिए गांव-ढाणी तक में बने वाट्सएप के एडमिन ने मुझे जोड़ रखा है। अजमेर जिले के वाट्सएप ग्रुप की सख्ंया को देखते हुए प्रतीत होता है कि कोई डेढ़ लाख पाठक मेरे ब्लॉग अकेले अजमेर जिले में पढ़ते हैं। राजस्थान के सभी प्रमुख शहरों में सक्रिय वाट्सएप ग्रुप से भी मैं जुड़ा हुआ हंू। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों के सैकड़ों वाट्सएप ग्रुप से मैं जुड़ा हुआ हंू। पाठकों को यह जानकार आश्चर्य होगा कि मेरा अपना कोई वाट्सएप ग्रुप नहीं है। मुझे उम्मीद है कि राजस्थान और देशभर के पाठकों का स्नेह मेरे प्रतीत ऐसा ही बना रहेगा। मैं अपने चाहने वालों से यह निवेदन करना चाहता हंू कि वे मेरा फेसबुक पेज लाइक करें। ताकि उन्हें फोटो आदि भी देखने को मिल सकें।
एस.पी.मित्तल) (08-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...