यह तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा और व्यवस्थाओं में चूक है। दिल्ली में रावण दहन के अवसर पर कमान का टूटना।

#3094
यह तो प्रधानमंत्री की सुरक्षा और व्यवस्थाओं में चूक है। दिल्ली में रावण दहन के अवसर पर कमान का टूटना।
=======
30 सितम्बर को दिल्ली में रामलीला मैदान पर जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रावण दहन के लिए तीर चलाने की परंपरा को निभा रहे थे कि तभी कमान टूट गई। हालांकि बाद में मोदी ने अपने हाथ से भाले की तरह तीर को फेंक कर परंपरा को निभाया। कमान टूटने को लेकर अब अनेक प्रतिक्रिया मीडिया में आ रही है। चूंकि मोदी एक राजनीतिक दल के नेता हैं इसलिए लोकतांत्रिक व्यवस्था में देश के प्रधानमंत्री पर कोई भी टिप्पणी की जा सकती है। भारत जैसे देश में तो कुछ भी कहा जा सकता है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में सबसे महत्वपूर्ण बात प्रधानमंत्री की सुरक्षा और व्यवस्थाओं की चूक उजागर होना है। सवाल उठता है कि क्या प्रधानमंत्री के हाथ में कोई भी वस्तु बिना जांच पड़ताल के सौंप दी जाती है? प्रधानमंत्री की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर मापदंड निर्धारित हैं। ऐसे में तीर कमान की जांच पड़ताल पहले से ही होनी चाहिए थी। ऐसा प्रतीत होता है कि समारोह के आयोजकों और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने इस मुद्दे पर लापरवाही बरती है। यदि तीर-कमान की जांच पहले होती तो प्रधानमंत्री के हाथों में कमान टूटती नहीं। कमान के टूटने की घटना का प्रसारण मैंने भी टीवी पर लाइव देखा है। मैंने देखा कि जब पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने कमान की रस्सी को खींच कर तीर चलाया तो चला ही नहीं। ऐसे में पीएम ने स्वयं रस्सी को कमान पर कसा। ऐसा इसलिए किया गया कि कमान में रस्सी ढीली थी। लकड़ी का बना कमान इतना कमजोर निकला की रस्सी पर तीर को लगाते ही कमान टूट गई। असल में इस समारोह के आयोजकों का सारा ध्यान राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की मिजाजपुर्सी में लगा रहा। समारोह के आयोजकों ने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया कि यह समारोह प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है। समझ में नहीं आता कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बनी एसपीजी के अधिकारी भी क्या कर रहे थे? अच्छा हो कि भविष्य में सुरक्षा अधिकारी सतर्कता बरते।
एस.पी.मित्तल) (01-10-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...