मुख्यमंत्री से तो विधायकों की सिफारिश पर ही मिल सकते हैं। किसानों के जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी। एसीसी बैंक की बैठक में नहीं आए विधायक।

#3113

============
7 अक्टूबर को राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे अजमेर में आम लोगों से जनसंवाद कर रही थीं कि तभी जवाहर रंगमंच पर आयोजित अजमेर सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक की साधारण सभा में किसानों के जनप्रतिनिधियों का कहना रहा कि जनसंवाद में भी मुख्यमंत्री से वो ही व्यक्ति मिल सकता है जिसकी सिफारिश भाजपा के विधायक ने की है। हुआ यूं कि जब किसानों के प्रतिनिधियों ने अनेक समस्याओं को रखा तो पुष्कर के भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत ने सलाह दी कि मुख्यमंत्री अजमेर में ही हैं, आप लोग जनसंवाद में जाकर अपनी समस्याओं को रखो, तभी अनेक प्रतिनिधि खड़े हो गए और जोर-जोर से बोलने लगे। कुछ प्रतिनिधियों ने विधायक रावत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे स्वयं भी सरकार के प्रतिनिधि हैं। विधायक होने के नाते उनका भी दायित्व है कि वे किसानों की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचावें। प्रतिनिधियों ने साफ-साफ कहा कि मुख्यमंत्री से जनसंवाद में मिलना आसान नहीं है। क्योंकि इस जनसंवाद में वो ही व्यक्ति जा रहा है जिसकी सिफारिश भाजपा विधायक ने की है।
जताई नाराजगीः
साधारण सभा में उपस्थित किसानों के प्रतिनिधियों ने कहा कि नुकसान होने पर भी बीमा कंपनियां किसानों को मुआवजे का भुगतान नहीं कर रही है। नाबार्ड से निर्धारित अनुदान भी नहीं मिल रहा है। कृषि मंडियों में कृषि जींसों की खरीद एक साथ नहीं हो रही है। प्रतिनिधियों ने सरकार द्वारा बनाए गए सहकारी संस्थाओं के चुनाव नियमों का भी विरोध किया। उनका कहना रहा कि जब पार्षद विधायक और सांसद के लिए तीसरी बार चुनाव लड़ने पर कोई प्रतिबंध नहीं है तो फिर सहकारी संस्थाओं के चुनाव पर इस तरह के नियम क्यों बनाए गए हैं। मालूम हो कि सरकार ने जो नए नियम बनाए है उसमें कोई भी व्यक्ति तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस नए नियम से सहकारी संस्थाएं पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगी।
नहीं आए विधायकः
अजमेर सेंट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के अध्यक्ष केपद पर भाजपा के दिवंग सांसद सांवरलाल जाट के समधी मदन गोपाल चैधरी विराजमान हैं। जाट ने ही चैधरी को बैंक का अध्यक्ष बनवाया था। अध्यक्ष बनने से पहले तक चैधरी कांग्रेस में सक्रिय थे। स्वर्गीय जाट के रहते हुए चैधरी का अजमेर की भाजपा की राजनीति में जबरदस्त वजूद रहा। चैधरी ने जब कभी बैंक की बैठक बुलाई तो सांसद जाट भी उपस्थित रहे। जाट की मौजूदगी में जिले के सभी भाजपा विधायक बैंक की बैठकों में उपस्थित होते रहे। लेकिन सांवरलाल जाट के निधन के बाद सात अक्टूबर को पहली बार बैंक की बैठक हुई। इस बैठक में पुष्कर के भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत और अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चैधरी को छोड़ कर कोई भी विधायक उपस्थित नहीं हुआ।
एस.पी.मित्तल) (07-10-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...