केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम का फार्मूला प्रदेश भर में लागू किया जाएगा। सीएम वसुंधरा राजे की घोषणा।

#3156

======
16 अक्टूबर को सीएम वसुंधरा राजे ने अजमेर में अन्नपूर्णा रसोई के द्वितीय चरण के समारोह में कहा कि केकड़ी के भाजपा विधायक और संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने अपने विधनसभा क्षेत्र में होटलों, रेस्टोरेंट, घरों शादी-ब्याह के समारोह में व्यर्थ होने वाले भोजन के एकत्रिकरण का जो अनूठा कार्य कर रखा है उसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। सीएम ने बताया कि 14 अक्टूबर को उन्होंने केकड़ी में जन संवाद किया था, तभी गौतम ने जानकारी दी की शादी ब्याह के समारोह से लेकर होटलों तक में जो भोजन बेकार हो जाता है, उसे नगर पालिका के वाहन में एकत्रित कर गौशालाओं आदि में पहुंचाया जाता है। इससे जहां गौशालाओं की मांग पूरी होती है वहीं भोजन भी बेकार नहीं जाता है। सीएम ने कहा कि गौतम की यह योजना वाकई प्रशंसनीय है। उन्होंने समारोह में मौजूद स्थानीय निकाय के निदेशक पवन अरोड़ा को कहा कि जिस तरह केकड़ी में यह कार्य हो रहा है, उसी तरह प्रदेश भर में स्थानीय निकायों के माध्यम से यह कार्य करवाया जावे। सीएम ने कहा कि बेकार खाद्य सामग्री से कम्पोज खाद भी बनाई जा सकती है। यह खाद किसानों के काम आ सकती है। उन्होंने कहा कि अब आने वाले दिनों में कोई भी खाद्य सामग्री बेकार नहीं होगी। सीएम ने स्वयं सेवी संगठनों से भी कहा कि वह व्यर्थ भोजन को एकत्रित कर गौशालाओं तक पहुंचाने का काम करें।
एस.पी.मित्तल) (16-10-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...