7 दिन में पेयजल के हालात नहीं सुधरे तो अजमेर में कांग्रेस के सांसद रघु शर्मा करेंगे आंदोलन

7 दिन में पेयजल के हालात नहीं सुधरे तो अजमेर में कांग्रेस के सांसद रघु शर्मा करेंगे आंदोलन। कलेक्टर को दी चेतावनी।

अजमेर के कांग्रेसी सांसद रघु शर्मा ने जिला कलेक्टर आरती डोगरा को चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों में पेयजल के हालात नहीं सुधरे तो कलेक्ट्रट के बाहर जन आंदोलन किया जाएगा। 7 मई को सांसद शर्मा ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर डोगरा से मुलाकात की। सांसद ने इस बात पर अफसोस जताया कि शहरी क्षेत्र में तीन-चार और ग्रामीण क्षेत्रों में इससे भी ज्यादा अवधि में पेयजल की सप्लाई हो रही है। पूरे जिले में पानी को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने सवाल उठाया कि बीसलपुर बांध से मांग के अनुरूप पानी क्यों नहीं लिया जा रहा? सांसद ने कहा कि जब भीषण गर्मी में पेयजल की सप्लाई होनी चाहिए तब प्रशासन बैठकें कर रहा है। प्रशासन को पहले से ही जागरुक होकर वितरण व्यवस्था सुधारनी चाहिए थी। हालांकि कलेक्टर डोगरा का कहना रहा कि उन्होंने अभी दो-तीन दिन पहले ही चार्ज लिया है, ऐसे में व्यवस्था को सुधारने के तत्पर काम किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही पेयजल की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस पर सांसद शर्मा ने कहा कि यदि सात दिन में पेयजल के हालात नहीं सुधरे तो कलेक्ट्रेट के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल को लेकर शहर और जिले भर के नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है। पिछले साढ़े चार साल में भाजपा के नेताओं ने कोई काम नहीं किया। सांसद शर्मा के साथ कलेक्टक्र से मिलने वालों में विधायक रामनारायण गुर्जर, देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड, शहर अध्यक्ष विजय जैन, वरिष्ठ नेता इंसाफ अली आदि थे।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...