जयपुर में मुफ्त में लगेंगे कृत्रिम हाथ।

जयपुर में मुफ्त में लगेंगे कृत्रिम हाथ।
30 मई तक रजिस्ट्रेशन जरूरी।

=====


राजस्थान की राजधानी कृ़ित्रम पैर लगाने के लिए विश्वविख्यात रहा है। लेकिन अब कृत्रिम हाथ लगाने का अभियान भी शुरू हो गया है। राजस्थान स्वास्थ योग परिषद जयपुर और रोटरी क्लब मेजेस्टी की ओर से जयपुर में शास्त्री नगर स्थित योग भवन में कृत्रिम हाथ लगाने का एक शिविर आयोजित किया जा रहा है। परिषद से जुड़े डॉ. राजेन्द्र छाबड़ा और हनुमान सहाय शर्मा ने बताया कि कृत्रिम हाथ अमरीका के एलन मीडोज प्रॉस्थेटिक हैंडस फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। कृत्रिम हाथ लगाने के लिए कोहनी के नीचे मूल हाथ कम से कम 4-5 इंच का होना जरूरी है। यह पद्धति न केवल सरल और सहज है बल्कि टिकाउ एवं बहुपयोग भी है। इसमें तीन अंगुलियां स्थाई है, जबकि दो हिलाई जा सकती है। ऐसा कृत्रिम हाथ लगने से साइकिल और मोटर साइकिल भी चलाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि जयपुर के शास्त्री नगर स्थित योग भवन में आगामी तीस मई तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। शिविर की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। कृत्रिम हाथ के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414845144 पर छाबड़ा तथा 9829235039 पर हनुमान सहाय शर्मा से ली जा सकती है। इन दोनों नम्बरों पर वाट्सएप की भी सुविधा है। जरुरत मंद व्यक्ति अपने कटे हुए हाथ की फोटो और विवरण वाट्सएप पर भेज सकता है। छाबड़ा और शर्मा ने जरुरतमंद लोगों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक फायदा उठाए। कृत्रिम हाथ लगने के बाद व्यक्ति सामान्य जीवन यापन कर सकता है।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...