कश्मीर पर अब कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का विवादित बयान आया।

कश्मीर पर अब कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का विवादित बयान आया। आजादी के पक्ष में हैं सोज।
=====
कश्मीर को लेकर कांग्रेस के नेता पहले भी विवाद बयान देते रहे हैं। अब ताजा बयान पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज का आया है सोज का कहना है कि कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए भारत और पाकिस्तान मिलकर वार्ता करें और दोनों देशों के पास जो कश्मीर के हिस्से हैं उन्हें आजाद कर दें। ऐसा होने पर कश्मीरी चेन से रह सकेंगे। भारत और पाकिस्तान में भी अमन चेन बना रहेगा। सोज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू हुआ है। इस समय सुरक्षा बल कश्मीर घाटी के आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर रहे हैं। ऐसे में सोज का बयान किसी भी तरह उचित नहीं कहा जा सकता। हालांकि कांग्रेस ने कहा है कि वह सोज के बयान से सहमत नहीं है उनके इस बयान पर उचित कार्यवाही की जाएगी। सब जानते हैं कि कश्मीर घाटी भारत का अभिन्न अंग हैं। घाटी को बचाने के लिए सैकड़ों सुरक्षा बलों ने बलिदान दिया है। आज घाटी के जो एकतफा हालात हैं उसमें पिछली सरकारों की नीतियां भी दोषी हैं। चार लाख हिन्दू कश्मीरियों को पीट पीट कर घाटी से भगा दिया गया। जो लोग आज कश्मीर की आजादी की वकालत कर रहे हैं वे उस समय खामोश थे, जब हिन्दुओं को घाटी से भगाया जा रहा था।  अब घाटी में एक तरफा माहौल हो चुका है घाटी पर ऐसे आतंकियों का कब्जा है जो आजादी चाहते हैं। सवाल ये भी है कि पाक अधिकृत कश्मीर का क्या होगा। आज पाकिस्तान की सेना अपने कब्जे वाले कश्मीर में अत्याचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...