प्रधानमंत्री की सभा में हंगामे की धमकी के बाद बेरोजगारों को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने मिलने बुलाया। अजमेर में दूसरे दिन सामूहिक मुंडन।


5 जुलाई को दूसरे दिन भी अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग के मुख्यालय के बाहर वर्ष 2016 की भर्ती में सैकंड ग्रेड के चयनित शिक्षकों का धरना जारी रहा। प्रदेशभर से आए बेरोजगारों ने सामूहिक मुंडन करवा कर विरोध प्रकट किया। राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि 5 जुलाई को आयोग की उपसचिव दीप्ति शर्मा और अजमेर के सिटी मजिस्टेªेट अरविंद सेंगवा के साथ जो वार्ता हुई वह विफल रही। यादव ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और आयोग की कार्यप्रणाली से बेरोजगारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती में 7 हजार युवाओं का चयन हो चुका है, लेकिन फिर भी नियुक्ति नहीं मिल रही है। ऐसे हालात आयोग की अधिकांश भर्तियों का है। पहले भर्ती में खामियां की जाती है और फिर मामले को कोर्ट में अटका दिया जाता है। सरकार भर्ती का विज्ञापन निकाल कर वाह वाही लूट लेती है, लेकिन नियुक्ति नहीं देती। यादव ने बताया कि सैकंड ग्रेड में चयनित शिक्षकों का धरना जारी रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने बुलायाः
यादव ने बताया कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने मिलने के लिए जयुपर बुलाया है। उम्मीद है कि 5 जुलाई की शाम को ही मुलाकात हो जाएगी। सैनी को बताया जाएगा कि प्रदेश के युवा राज्य सरकार और आयोग की कार्यप्रणाली से कितने परेशान है।
पीएम की सभा में हंगामाः
7 जुलाई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयपुर की सभा में हंगामे के मामले में यादव ने कहा कि प्रदेशभर के युवाओं में रोष है। ऐसे में युवा वर्ग प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बात तो रख ही सकता है। जब पीएम लाभार्थियों से मिल रहे हैं तो फिर उन्हें बेरोजगारों से भी मिलना चाहिए ताकि राजस्थान की सही स्थिति सामने आ सके। यादव ने आरोप लगाया कि अजमेर में चल रहे धरने को हटाने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है,लेकिन यदि सरकार ने दमन पूर्वक कोई कार्यवाही कि तो परिणाम खराब होेंगे। सरकार को उन युवाओं की पीड़ा को समझना चाहिए जिनका चयन आयोग के माध्यम से हो गया है, लेकिन अभी तक भी नौकरी नहीं मिली है।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...