प्रधानमंत्री की जयपुर की सभा राहुल गांधी के आरोपों का जवाब।

प्रधानमंत्री की जयपुर की सभा राहुल गांधी के आरोपों का जवाब। आत्म विश्वास में दिखीं सीएम राजे।


7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया है। राहुल गांधी लगातार आरोप लगाते रहे कि नरेन्द्र मोदी की सरकार चंद उद्योगपतियों की सरकार है। आम लोगों को खास कर अल्पसंख्यकों एवं एससीएसटी वर्ग को कोई फायदा नहीं हुआ है। जयपुर की सभा में दो लाख से भी ज्यादा लाभार्थियों को उपस्थित कर प्रधानमंत्री ने यह जता दिया कि आम लोगों को ही लाभ मिला है और राहुल गांधी भी गलत बयानी कर रहे हैं। ऐसे लाभार्थियों को भाजपा संगठन के बजाए जिला कलेक्टरों के माध्यम से लाया गया, ताकि फर्जीवाड़े का आरोप भी नहीं लगे। लाभार्थियों का चयन भी सरकारी अधिकारियों ने किया, इसलिए रिकॉर्ड भी देखा जा सकता है। यह बात अलग है कि ऐसे लाभार्थियों को सरकारी खर्चे पर प्रधानमंत्री की सभा में एकत्रित किया गया। प्रधानमंत्री के बहाने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी अपनी उपलब्धियां दिखाने का अवसर मिल गया है। सभा में ऐसे लोग भी उपस्थित थे जिन्हें मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी भामाशाह योजना में महंगे प्राइवेट अस्पताल में निःशुल्क इलाज मिला। अब देखना हो कि लाभार्थियों की सभा का राहुल गांधी किस प्रकार से जवाब देते हैं। जब एक प्रदेश में दो लाख से भी ज्यादा लाभार्थियों के चेहरे उजागर कर दिए गए हो तो फिर कांग्रेस का भी अपना स्टेंड जनता के सामने रखना चाहिए। सिर्फ आरोप लगा देने से कुछ नहीं होता। प्रधानमंत्री की ओर से आरोपों का जवाब दे दिया है, जब जवाब और प्रतिक्रिया देने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है।
आत्म विश्वास में दिखीं सीएमः
सभा में सीएम वसुंधरा राजे पूरे आत्म विश्वास में दिखीं प्रधानमंत्री के समक्ष जब लाभार्थियों का वीडियो चलाया जा रहा था तो उस कार्यक्रम का संचालन स्वयं सीएम ने किया। मुंह में कुछ चबाते हुए सीएम ने पुरजोर तरीके से प्रधानमंत्री को बताया कि केन्द्र की योजानओं के साथ साथ राज्य सरकार की योजनाओं में भी लाखों लोगों को फायदा पहुंचा है। मंच पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई। सीएम की पहल पर ही प्रधानमंत्री का कुछ किसानों ने हल और कृषि से जुड़े दूसरे उपकरण भी भेंट किए।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...